बोकारो: क्या आप कंप्यूटर सीखने को इच्छुक हैं? एससी-एसटी वर्ग से आते हैं? अगर हां, तो आपको 25 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति मिल सकती है. सामान्य वर्ग की छात्राएं भी इससे लाभान्वित होंगी.
अनुसूचित जाति/जनजाति के सभी छात्रों व सामान्य वर्ग की सभी छात्रओं (जिनके पिता की आय वार्षिक एक लाख सक कम है) को उच्च शिक्षा के लिए निलिट (पूर्वोत्तर डोएक सोसाइटी) सूचना व आइटी मंत्रलय भारत सरकार ने अपने कंप्यूटर कोर्स ‘ओ’ लेवल, ‘ए’ लेवल व ‘बी’ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है. छात्रवृत्ति की राशि 25 हजार रुपया तक होती है. इसके लिए न कोई परीक्षा शुल्क देना होगा और न ही कोई निबंधन शुल्क लगेगा. यह योजना भारत सरकार के सूचना एवं आइटी मंत्रलय ने शुरू की है.
आइएसआइटी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएम श्रीवास्तव ने बताया : यह छात्रवृत्ति उन विद्यार्थियों को मिलेगी, जिन्होंने आइएसआइटी के बोकारो व देवघर शाखा में ओ, ए लेवल कोर्स में नामांकन करा कर कंप्यूटर कोर्स शुरू कर दिया है. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता इंटर, आइटीआइ व ग्रेजुएट व डिप्लोमा इंजीनियरिंग है. इस छात्रवृत्ति के लिए सामान्य वर्ग की छात्रओं को ब्लॉक द्वारा सत्यापित अभिभावक का आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा. इसमें कोई अतिरिक्त खर्च नहीं देना है. श्री श्रीवास्तव ने बताया : निलिट पाठ्यक्रम को भारत सरकार, राज्य सरकार, सरकारी प्रतिष्ठान, रेलवे, बैंक आदि संस्था ने पदों में नियुक्ति के लिए मान्यता प्रदान किया है.