54, 953 पदों पर निकली है बहाली
Advertisement
अर्द्धसैनिक बलों की भर्तियों में मिलेगी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवओं को प्राथमिकता : अभिषेक
54, 953 पदों पर निकली है बहाली 17 अगस्त से 17 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन महुआटांड़ : नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं व युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है. एसएससी (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) के माध्यम से विभिन्न अर्धसैनिक बलों में आरक्षक/ जीडी (सिपाही) के लिए निकली 54, 953 पदों पर बहाली में नक्सल […]
17 अगस्त से 17 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
महुआटांड़ : नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं व युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है. एसएससी (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) के माध्यम से विभिन्न अर्धसैनिक बलों में आरक्षक/ जीडी (सिपाही) के लिए निकली 54, 953 पदों पर बहाली में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं व युवतियों को प्राथमिकता दी जायेगी. सीआइएसएफ ललपनिया यूनिट के प्रभारी इंग्ले अभिषेक ने यह जानकारी दी. कहा कि उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवा व युवतियां सीआइएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एनआइए, एसएसएफ, एआर के लिए आवेदन कर सकते हैं. 17 अगस्त से ही आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 17 सितंबर है. पहले आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हुई थी. 50 हजार से अधिक ने आवेदन भी किया था. लेकिन एसएससी की वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से 28 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन स्थगित कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement