कसमार : कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित बनिया टोला में विद्युत आपूर्ति का मामला तूल पकड़ चुका है़ दो पक्षों में इसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है़ बाजारटांड़ के ग्रामीणों द्वारा एचटी तार ले जाने पर आपत्ति किये जाने के बाद स्थानीय पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने शुक्रवार को बनिया टोला में ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के साथ बेमियादी धरना शुरू कर दिया़ अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम ने की़ दो दिन पूर्व बनिया टोला के ग्रामीणों के बुलावा पर श्री महतो यहां पहुंचे थे़
ग्रामीणों ने इस समस्या से अवगत कराते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की थी़ उस समय पूर्व विधायक ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 24 घंटे के अंदर बिजली बहाल कराने को कहा था़ साथ ही, यह भी कहा था कि विभाग ने अगर लापरवाही की, तो धरना पर बैठ जायेंगे.
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री महतो ने कहा : बनिया टोला में विद्युत आपूर्ति बहाल होने तक धरना जारी रहेगा़ कहा : कुछ लोगों की मनमानी के चलते गांव की एक बड़ी आबादी को अंधेरे में नहीं रहने दिया जायेगा़ अगर विभाग ने जल्द एचटी तार जोड़कर विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा़ धरना को झामुमो जिला उपाध्यक्ष विष्णुचरण महतो, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम आदि ने भी संबोधित किया़
ये थे मौजूद : मौके पर मिथिलेश महाराज, चंद्रदेव चौधरी,चमन महतो, नित्यानंद महतो, छत्रुराम महतो, सृष्टिधर महतो, रामेश्वर महतो, श्यामलाल टुडू, भोला सोरेन, गंगाराम किस्कू, राजेश टुडू, रामकृष्ण टुडू, मनोज सोरेन, विनीत जायसवाल, नवीन कुमार, मुन्ना, अभिराम किस्कू, देवशरण महतो, भुवनेश्वर सोरेन, मनोज कपरदार, सुफल महतो, मुरली महतो के अलावा बनिया टोला के ग्रामीणों में शिवराम अड्डी, अरधन दे, दीनू अड्डी, रामकन्हाई दे, विनीत दे, मनिलाल अड्डी, आनंद दे, जगेश्वर दे, अमर कुमार दास, करमचंद अड्डी, दुर्गाचरण दे, मानिक अड्डी, मिथिलेश जायसवाल, प्र्रभाष भगत, शंकर भगत, उमेश महली, विजय जायसवाल, कार्तिक पाल, सोमर पाल, गोपाल दे, नरेश दे आदि मौजूद थे़
एक माह से अंधेरे में है बनिया टोला
खैराचातर का बनिया टोला एक माह से अंधेरे में है़ इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ बीते 18 जुलाई को बाजारटांड़ के पास एचटी तार टूट कर गिरने के बाद बाजारटांड़ के ग्रामीणों ने जान-माल का खतरा बताते हुए एचटी तार जोड़ने से रोक दिया था़ उसके बाद से ही दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा हुआ है़
विभाग इस मामले में दो लोगों राजेश कुमार राय व सौरभ राय पर मुकदमा भी कर चुका है़ बाजारटांड़ के ग्रामीणों का कहना है कि बाजार के ऊपर से एचटी तार ले जाने व बार-बार टूट कर गिरने से जान-माल का खतरा बना रहता है़ इसलिए एचटी की बजाय एलटी तार से बिजली पहुंचायी जाये. इधर, बनिया टोला के ग्रामीणों का आरोप है कि बनिया टोला तक एचटी तार लाना कोई नयी मांग नहीं है़
काफी पूर्व से एचटी तार बनिया टोला तक पहुंचा हुआ है़ कुछ लोग जानबूझ कर मनमानी कर रहे हैं और बनिया टोला के लोगों को परेशान करने पर तुले हुए हैं.
विभाग की लापरवाही से उत्पन्न हुई यह स्थिति
बनिया टोला में विद्युत आपूर्ति को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम है़ दरअसल, पिछले साल दुर्गा पूजा के कुछ दिनों पूर्व भी बाजारटांड़ के पास एचटी तार टूटकर गिरा था़ उस समय पूजा को देखते हुए विभाग ने यह कह कर तार जोड़ा था कि पूजा के तुरंत बाद खुले तार को बदल कर केबुल तार लगा दिया जायेगा़ लेकिन, दस माह बाद भी विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया़