Advertisement
कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ शहनवाज, आर्म्स एक्ट के मामले में नहीं हो पाया फैसला
बोकारो : आर्म्स एक्ट के मामले में अभियुक्त माराफारी के आजाद नगर निवासी मो शहनवाज अहमद सोमवार को कोर्ट में जजमेंट के दौरान हाजिर नहीं हुआ. इस कारण केस की सुनवाई बाधित हो गयी. यह मामला स्थानीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जर्नादन सिंह की अदालत में सेशन ट्रायल संख्या- 09/18 व माराफारी थाना कांड […]
बोकारो : आर्म्स एक्ट के मामले में अभियुक्त माराफारी के आजाद नगर निवासी मो शहनवाज अहमद सोमवार को कोर्ट में जजमेंट के दौरान हाजिर नहीं हुआ. इस कारण केस की सुनवाई बाधित हो गयी. यह मामला स्थानीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जर्नादन सिंह की अदालत में सेशन ट्रायल संख्या- 09/18 व माराफारी थाना कांड संख्या-30/17 के तहत चल रहा है. मामले की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के तहत हो रही है. मो शहनवाज अहमद व तबारक अंसारी को अभियुक्त बनाया गया है.
जजमेंट के दौरान सोमवार को केवल तबारक अंसारी ही कोर्ट में हाजिर हुआ. मो शहनवाज अहमद का बेल बांड खारिज करते हुए न्यायाधीश ने उसपर गैर जमानतीय वांरट जारी कर दिया. शहनवाज का बेल लेने वाले दो बेलर को भी कोर्ट ने नोटिस जारी कर जमानत की राशि जमा करने का आदेश दिया है. बोकारो पुलिस का मोस्ट वांटेड अभियुक्त मो शहनवाज अहमद विभिन्न मामलों में कोर्ट से जमानत लेकर फिलहाल जेल से बाहर है.
क्या है मामला : माराफारी थाना पुलिस ने मो शहनवाज व तबारक अंसारी को 20 अप्रैल 2017 को अवैध पिस्तौल व गोली के साथ गिरफ्तार किया था. अवैध हथियार बरामद होने के बाद पुलिस ने शहनवाज व तबारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था. उल्लेखनीय है कि शहनवाज के खिलाफ शहर के विभिन्न थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement