18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों को निंबू पानी पिला रहा बीएसएल

बोकारो: बोकारो का पारा 45 पर चला गया है. गरमी से हाल-बेहाल है. बोकारो स्टील प्रबंधन ने कर्मियों को गरमी से बचाने के लिए कई तरह के उपाय किये हैं. बीएसएल कर्मियों के साथ-साथ ठेका मजदूरों को भी निंबू-पानी पिलाया जा रहा है. प्लांट के विभिन्न विभागों में 450 घड़ा रखा गया है. 157 वाटर […]

बोकारो: बोकारो का पारा 45 पर चला गया है. गरमी से हाल-बेहाल है. बोकारो स्टील प्रबंधन ने कर्मियों को गरमी से बचाने के लिए कई तरह के उपाय किये हैं. बीएसएल कर्मियों के साथ-साथ ठेका मजदूरों को भी निंबू-पानी पिलाया जा रहा है.

प्लांट के विभिन्न विभागों में 450 घड़ा रखा गया है. 157 वाटर कूलर लगाया गया है. ओवर टॉप रेस्ट रूम को अप-टू-डेट किया गया है. इसके अलावा कर्मियों को प्रबंधन की ओर से गरमी से बचने के अन्य उपाय भी बताये जा रहे हैं. कर्मियों को अधिक से अधिक सूती वस्त्र का उपयोग करने को कहा गया है.

बोकारो स्टील प्लांट का सबसे अधिक गर्म क्षेत्र कोक -ओवन विभाग है. इसलिए प्रबंधन की ओर से गरमी से बचने के लिए यहां खास इंतजाम किया गया है. बैटरी टॉप पर काम करने वाले कर्मियों को कार्यस्थल पर हीं निंबू-पानी पिलाया जा रहा है. हर रोल टावर के पास इसकी व्यवस्था की गयी है. प्रतिदिन 1200 कर्मियों को, जिसमें ठेका मजदूर भी शामिल हैं. इससे कर्मी को काम छोड़ कर पानी के लिए नीचे नहीं उतरना पड़ता है. गरमी से भी राहत मिलती है. प्रबंधन के इस पहल से कर्मियों में हर्ष व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें