21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में एनआइओएस की डीएलएड कार्यशाला का समापन

बोकारो : बीएसएल एलएच स्थित एआरएस बीएड कॉलेज में एनआइओएस की ओर से संचालित डीएलएड कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ. कार्यशाला में प्रशिक्षुओं ने शिक्षण बिंदुओं पर आधारित ब्लू प्रिंट, लेशन प्लान, पोर्ट फोलियो व टीएलएम की प्रदर्शनी लगायी. प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि कॉलेज सचिव आरएल यादव ने किया. कहा : शिक्षक का […]

बोकारो : बीएसएल एलएच स्थित एआरएस बीएड कॉलेज में एनआइओएस की ओर से संचालित डीएलएड कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ. कार्यशाला में प्रशिक्षुओं ने शिक्षण बिंदुओं पर आधारित ब्लू प्रिंट, लेशन प्लान, पोर्ट फोलियो व टीएलएम की प्रदर्शनी लगायी. प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि कॉलेज सचिव आरएल यादव ने किया. कहा : शिक्षक का पद बड़ा दायित्व वाला होता है. मौके पर प्राचार्य सुनील कुमार यादव, व्याख्याता आनंद मोय, चंद्रपाल यादव, अरविंद मिश्रा, सुरेंद्र प्रताप आदि मौजूद थे.

पिंड्राजोरा. दिवानगंज दुर्गापुर स्थित भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एनआइओएस की ओर से संचालित डीएलएड का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को समाप्त हुआ. मुख्य अतिथि कॉलेज के निदेशक रमेश चौधरी ने सभी प्रशिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
श्री चौधरी ने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति ही राज एवं राष्ट्र का सामाजिक ,सांस्कृतिक व आर्थिक विकास कर सकता है. प्राचार्य प्रो डॉ नीरजा कुमारी ने भी सभी प्रशिक्षकों को मार्गदर्शन दिया. मौके पर उप प्राचार्य किशोर कुमार त्रिवेदी, प्रो अमित उपाध्याय, प्रो परमानंद महतो, प्रो शहीद राजा, नरेश झा, समरेश झा, हरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें