Advertisement
बोकारो : हथियार के बल पर अपराधियों ने 50 लाख के सरिया लदे ट्रक को किया अगवा
बाराचट्टी : बोकारो से सरिया लेकर गया जा रहे ट्रक को हथिरयारबंद अपराधियों ने जयगीर मोड़ के निकट से अगवा कर लिया. अपराधियों ने चालक के हाथ-पैर बांध कर उसे जंगल में छोड़ दिया. किसी तरह चालक सड़क के किनारे पहुंचा और एक राहगीर की मदद से पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस […]
बाराचट्टी : बोकारो से सरिया लेकर गया जा रहे ट्रक को हथिरयारबंद अपराधियों ने जयगीर मोड़ के निकट से अगवा कर लिया. अपराधियों ने चालक के हाथ-पैर बांध कर उसे जंगल में छोड़ दिया. किसी तरह चालक सड़क के किनारे पहुंचा और एक राहगीर की मदद से पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
चालक से घटना की जानकारी ली और शेरघाटी, इमामगंज, डोभी,चतरा,औरंगाबाद की पुलिस को सूचना दी. साथ ही पूरे इलाके की नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाने की बात कही, पर देर रात तक अपराधी व अगवा ट्रक पुलिस के हाथ नहीं लगे थे. घटना देर शाम दस बजे की है.
जानकारी के अनुसार बोकारो निवासी ट्रक का चालक गुरुदीप सिंह सरिया लेकर गया के लिए चला था. चालक का कहना है कि जब वह जयगीर मोड़ के निकट पहुंचा तो पीछे से एक स्कार्पियो ने ओवरटेक किया और ट्रक को रुकवाया.
ट्रक रुकते ही स्कार्पियो में से छह हथियारबंद अपराधी तेजी से निकले और ट्रक से जबरन उसे नीचे खींच लिया. हथियार के बट से बेरहमी से पिटाई भी की. इसके बाद उन छह में से कुछ अपराधी उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गये और वहां हाथ-पैर बांध कर छोड़ दिया. ट्रक अगवा कर डोभी की ओर फरार हो गये. चालक का कहना है कि ट्रक पर करीब 50 लाख रुपये के सरिया हैं. इधर, बाराचट्टी पुलिस का कहना है कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. इलाके के हर मुख्य व संपर्क मार्ग पर पुलिस तैनात की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement