बोकारो: नगर के सेक्टर बारह सी आवास संख्या 1217 में सेवानिवृत इस्पात कर्मी भीम लाल महतो की 25 वर्षीय बहू गुलाची देवी ने फांसी लगा ली. मंगलवार को घटना के समय अपराह्न् लगभग एक बजे मृतका के पति मनोज कुमार व ससुर बाहर गये थे. घर में केवल सास व बहू थी. इसी दौरान गुलाची देवी अपने कमरे में चली गयी. अपराह्न् दो बजे देवर महावीर महतो घर आया, उसने मां से खाना मांगा.
मां ने उसे गुलाची के पास भेज दिया. महावीर ने गुलाची के कमरे का दरवाजा काफी खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आयी. सास को अनहोनी की आशंका हुई, उसने आस-पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने खिड़की के सहारे देखा तो गुलाची पंखे के सहारे फंदे से झूल रही थी. घटना की सूचना स्थानीय सेक्टर 12 पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़ कर शव को नीचे उतारा.
मृतका के पति मनोज कुमार किसी व्यक्ति के निजी संस्थान में नौकरी करते हैं. पश्चिम बंगाल के थाना पुंदाग, ग्राम सिद्दी, टोला सुंदर गोड़ा निवासी कैलाश महतो की पुत्री गुलाची देवी का विवाह नवंबर 2013 को मनोज से हुआ था. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के अनुसार गुलाची देवी अपने ससुराल में नहीं रहना चाहती थी. वह बराबर अपने मायके जाने की जिद करती थी.