चास : चास नगर निगम क्षेत्र की अब सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी. इसको लेकर निगम की ओर से आवश्यक तैयारी की जा रही है. मुख्य चौक-चौराहों के अलावा 18 स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. निगम के नगर प्रबंधक सब्बीर आलम ने बताया कि पटना की कंपनी मेसर्स एआइएम एडकॉम प्रा लि कैमरा नि:शुल्क […]
चास : चास नगर निगम क्षेत्र की अब सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी. इसको लेकर निगम की ओर से आवश्यक तैयारी की जा रही है. मुख्य चौक-चौराहों के अलावा 18 स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. निगम के नगर प्रबंधक सब्बीर आलम ने बताया कि पटना की कंपनी मेसर्स एआइएम एडकॉम प्रा लि कैमरा नि:शुल्क लगायेगी.
इसके बदले में कंपनी को चिह्नित जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाने को मिलेगा. इसपर दिखाये गये विज्ञापन से कंपनी को आय होगी. इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड के लिए 300 रुपये प्रति स्कवायर फुट के हिसाब से कंपनी निगम को राजस्व भी देगी.
इन जगहों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा : निगम क्षेत्र के गरगा पुल, बाइपास रोड स्थित नीलकमल होटल के पास, चेकपोस्ट, धर्मशाला मोड़, आइटीआइ मोड़, पुराना बाजार, तेलीडीह मोड़, होटल गोल्डन पैलेस, महावीर चौक, फलमंडी, शीतला मंदिर, चंद्रा सिनेमा, पुरुलिया रोड, एसबीआइ बाइपास रोड, एसबीआइ जोधाडीह मोड़, चास प्रखंड कार्यालय के गेट, गुरुद्वारा रोड के पास व नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर कैमरा लगाया जायेगा.