पीएम के 25 मई को धनबाद दौरा के आलोक में राज्य के 19 पिछड़े जिला के उपायुक्तों के साथ करेंगे बैठक
Advertisement
प्रधानमंत्री की बैठक की तैयारी के लिए डीसी ने दिया निर्देश
पीएम के 25 मई को धनबाद दौरा के आलोक में राज्य के 19 पिछड़े जिला के उपायुक्तों के साथ करेंगे बैठक बोकारो : 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के 19 पिछड़े जिलाें के उपायुक्तों के साथ धनबाद में समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा किये जाने वाले विषयों से संबंधित बैठक उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल […]
बोकारो : 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के 19 पिछड़े जिलाें के उपायुक्तों के साथ धनबाद में समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा किये जाने वाले विषयों से संबंधित बैठक उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में की. उपायुक्त ने मुख्य रूप से 06 एजेंडों की चर्चा पदाधिकारियों के साथ की व रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. डीसी ने विद्युत विभाग को सौभाग्य योजना के तहत गांवों में विद्युत आपूर्ति की रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, स्वच्छ भारत अभियान,
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, अस्प्रेशनल जिला के लिए जिला एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने हर प्रखंड से विशिष्ट कार्य करने वाले एक सखी मंडल विशेषकर 500 से ज्यादा अनुसूचित जनजाति आबादी वाले गांव के सखी मंडलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया़ सभी विभागों से संबंधित डाटा 15 मई से पूर्व जिला में जमा करने काे कहा. कहा : उपरोक्त विषय से संबंधित समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव द्वारा भी किया जाना है. समीक्षा बैठक में डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एपी त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, एडीआइओ धनंजय प्रताप सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement