सुनील तिवारी
बोकारो : आइसीएसइ बोर्ड की 12वीं (आइएससी) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. सेक्टर-1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल के विद्यार्थियों ने परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इस बार के रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा रहा. साइंस व कॉमर्स में टॉपर के सीट पर लड़कियों ने हीं कब्जा जमाया है. साइंस में संत जेवियर्स की तनीशा व कॉमर्स में अक्षिता निधि बोकारो टॉपर बनी है.
तनीशा ने साइंस में 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. 96.00 फीसदी अंक के साथ अखिल अमोद सेकेंड टॉपर रहा. 93.00 प्रतिशत अंक के साथ प्रशांत कुमार तीसरे स्थान पर रहा. अक्षिता निधि को कॉमर्स में 96.25 प्रतिशत अंक मिला है. 94.75 फीसदी अंक के साथ प्रियंका सेकेंड टॉपर रही. 93.50 फीसदी अंक के साथ पूर्णिमा राणा तीसरे स्थान पर रही.