Advertisement
धूमधाम से मना बांग्ला नववर्ष पोइला वैशाख, कई जगह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
चास : चास और आसपास के क्षेत्र में रविवार को बांग्ला नववर्ष पाेइला वैशाख धूमधाम से मनाया गया. कई लोगों ने सुबह में मंदिरों में विशेष पूजा की. लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर नववर्ष की बधाई दी. कई जगह शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सोशल मीडिया के माध्यम से भी […]
चास : चास और आसपास के क्षेत्र में रविवार को बांग्ला नववर्ष पाेइला वैशाख धूमधाम से मनाया गया. कई लोगों ने सुबह में मंदिरों में विशेष पूजा की. लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर नववर्ष की बधाई दी. कई जगह शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सोशल मीडिया के माध्यम से भी नव वर्ष की बधाई दी गयी. परंपरा के अनुसार विभिन्न दुकान एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नव वर्ष के मौके पर खाता बही को बदला गया और पूजा की गयी. राष्ट्रीय विकास समिति की ओर से सुखदेव नगर में समारोह का आयोजन किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं द्वारा पारंपरिक बांग्ला नृत्य व रवींद्र संगीत रूपा मित्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया. समारोह का उद्घाटन समिति की केंद्रीय अध्यक्षा डॉ. परिंदा सिंह ने किया. कहा कि बंगाली समुदाय की सभ्यता व संस्कृति काफी पुरानी है. इसे ओर विकसित करने का संकल्प युवा वर्ग को लेने की जरूरत है. इस अवसर पर समिति की ओर से मिठाई व जरूरतमंद लोगों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष शिवनाथ आस ने की. मौके पर प्रो. आरडी उपाध्याय, सुरजीत मोदी, गौतम लाहा, तुलसी डे, मो. पिंटू, चित्तो मोदक, रुम्पा आस, कल्याणी पाल, दया पाल, रूपा मित्रा, निलिमा परेरा, भारती दत्ता, इम्तियाज, चंदना बराल, नूरी खातून, देबु पाल, संजय प्रमाणिक, हैदर अली, अरुण चटर्जी, कल्याणी दत्ता, विभाष सिन्हा, राजू अड्डी, आशीष पाल, कुद्दूस जहांगीर, रेखा देवी, रूबी देवी, लक्ष्मी, सरस्वती, रेखा आदि मौजूद थे.
पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा क्षेत्र में बंगाली समुदाय के लोगों ने पोइला वैशाख मनाया. गले मिल कर एक-दूसरे को बधाई दी और भोजन के लिए आमंत्रित किया. नये वस्त्र भी पहने. काशीझरिया में बालक भोज के आयोजन की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. धार्मिक अनुष्ठान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मोहाल नारद दास बाबा जी का संगीत कार्यक्रम हुआ. मौके पर शंकर झा, किरण मांझी, भीम मांझी, सागर मंडल, महादेव मंडल, महाबीर मंडल, संतोष मंडल, अश्विनी मंडल, गणेश महतो, सीताराम मांझी, कालीपद मांझी, जादू झा, परीक्षित मंडल, अभिलाष बाउरी, जितेंद्र आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement