बोकारो : विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार के विज्ञान व तकनीकी विभाग की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाला किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाइ) के अंतिम चरण की परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के 4 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. वर्ष 2017-18 के लिए आयोजित परीक्षा में सफल डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों में अनुष्का पॉल, आशीष हर्षवर्द्धन, दिव्यांश राज व प्रज्ञापन बसु के नाम शामिल हैं.
केवीपीवाइ में डीपीएस बोकारो का परचम
बोकारो : विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार के विज्ञान व तकनीकी विभाग की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाला किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाइ) के अंतिम चरण की परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के 4 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. वर्ष 2017-18 के लिए […]
दूसरे दिन ही टिस कार्यालय में लटका मिला ताला
टीस कंपनी को कॉलेज की ओर से कार्यालय आवंटित कर दिया गया है. कंपनी की ओर से कार्यालय में एक व्यक्ति को पदस्थापित किया जाना है. शनिवार को डॉ आंबेडकर जयंती होने के कारण कॉलेज में अवकाश रहेगा. सोमवार को कॉलेज खुलने पर ही टीस का कार्यालय खुलेगा. प्राचार्य का काम केवल मॉनीटरिंग करना है. सारा कार्य कंपनी की ओर से किया जाना है. टीस कंपनी सभी सूचना कॉलेज प्रबंधन के साथ सरकार काे भेजेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement