बोकारो: बैशाख में सूरज तप रहा है. भीषण गरमी पड़ रही है. धरती आग उगल रही है. पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया है. घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. सोमवार को बोकारो का अधिकतम तापमान 44 डिग्री था. अनुमान लगाया जा रहा है कि 13-14 अप्रैल को पारा 45 डिग्री तक जा सकता है. बोकारो की जनता गरमी से बेहाल है. जरूरी कामों से घर से निकलने वाले लोग धूप से बचाव के उपाय साथ लेकर चलना ही मुनासिब समझ रहे हैं. राहगीर आंखों पर चश्मा सिर पर टोपी व गमछे लपेटे चलते हैं.
सप्ताह भर पड़ेगी भीषण गरमी : मौसम विभाग के अनुसार अभी पूरे एक सप्ताह तक यहां भीषण गरमी पड़ेगी. दिन चढ़ने के साथ ही धूप इतनी तीखी हो जा रही है कि घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. शरीर जलने लगता है. दोपहर से पहले ही लू चलने लगती है. थोड़ी देर भी धूप में रहना संभव नहीं हो रहा.
बाजार-सड़क पर सन्नाटा : लोग पूरे शरीर को ढक कर निकल रहे हैं. बाजार-सड़क पर सन्नाटा छाया रहता है. युवक और युवितयां बेहद गरमी पड़ने के कारण मुंह पर रूमाल बांध कर चलती है. ऐसा लग रहा है कि सड़क पर नकाबपोश चल रहे हैं. यह एक तरह का फैशन हो. गरमी से फिलहाल राहत की संभावना नहीं है.