15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में स्टेट सलाहकार ने पकड़ी गड़बड़ी

सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू को सौंपी गयी रिपोर्ट पेटरवार व चास एमओ आइसी को शो कॉज बोकारो : तीन दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के औचक निरीक्षण के लिए मंगलवार को आइइसी (इनफॉरमेशन एजुकेशन कम्यूनिकेशन) के स्टेट सलाहकार एन कुमार बोकारो पहुंचे. श्री कुमार चास पीएचसी अंतर्गत गुजरात कॉलोनी पहुंचे तो पाया कि सेविका कुमकुम […]

सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू को सौंपी गयी रिपोर्ट

पेटरवार व चास एमओ आइसी को शो कॉज
बोकारो : तीन दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के औचक निरीक्षण के लिए मंगलवार को आइइसी (इनफॉरमेशन एजुकेशन कम्यूनिकेशन) के स्टेट सलाहकार एन कुमार बोकारो पहुंचे. श्री कुमार चास पीएचसी अंतर्गत गुजरात कॉलोनी पहुंचे तो पाया कि सेविका कुमकुम देवी व सहायिका शीला देवी कॉलोनी में लोगों को फाइलेरिया की दवा बांट रही थी. लोगों को सलाह दे रही थी कि रात को दवा खाना. अभी नहीं खाना है. कुमकुम देवी लोगों को दवा खाकर दिखा रही थी. वहां मौजूद मलेरिया पर्यवेक्षक नीतू कुमारी ने कुमकुम देवी को कहा कि यह दवा खाओगी तो मौत हो सकती है. श्री कुमार ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह की बात बोलने से लोगों में गलत संदेश जायेगा.
श्री कुमार पेटरवार पीएसची अंतर्गत पुरानापानी गांव पहुंचे तो सहिया ग्रामीणों को दवा खिला रही थी. लेकिन, दवा खिलाने के बाद रजिस्टर में संधारण सूची नहीं बना रही थी. पूछे जाने पर सहिया ने बताया कि संधारण कार्य बाद में कर लिया जायेगा. श्री कुमार दोपहर में सीएस कार्यालय
पहुंचे और सीएस डॉ एस मुर्मू से मुलाकात की. औचक निरीक्षण की रिपोर्ट की जानकारी दी. श्री कुमार ने जरीडीह में चल रहे फाइलेरिया अभियान पर संतोष व्यक्त किया. इस रिपोर्ट के आधार पर सीएस ने पेटरवार और चास पीएचसी के एमओ आइसी से स्पष्टीकरण मांगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें