इलेक्ट्रो स्टील बिक्री का मामला
बोकारो : रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (दिवाला मामले में समाधान के लिए नियुक्त पेशेवर) ने कर्ज नहीं चुका पा रही कंपनी इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स लिमिटेड को दिवाला कानून की प्रक्रिया के तहत को खरीदने के वेदांता लिमिटेड के प्रस्ताव को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की कोलकाता पीठ के सामने आज स्वीकृति के लिए पेश किया, जबकि दूसरी ओर अभिषेक डालमिया के रेनंसा स्टील इंडिया ने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि कंपनी दिवालिया कोर्ट (दिवालिया अदालत) में कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (सीओसी) के निर्णय को चुनौती देगी. वेदांता लिमिटेड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दिवाला कानून की प्रक्रिया के तहत के तहत वेदांता लिमिटेड के आवेदन को वैध करार दिया गया है.
इस बाबत उन्हें लेटर ऑफ इनटेंट (एलओआइ) भी मिला है. दिवाला शोधन प्रक्रिया की 270 दिनों की समय सीमा 17 अप्रैल को समाप्त होनेवाली है. अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी.