जैनामोड़ : नवजात बच्चे को छोड़ एक मां चल बसी, पिता को इसकी भनक उनके बच्चा के रोने से लगी. घटना जरीडीह थानांतर्गत टांड़मोहनपुर पंचायत की लहेरी साइड की है़ विवाहिता बसंती देवी (22 वर्ष, पति चरकु मांझी) ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली़ घटना देर रात 11 बजे की है़ घटना की वजह पति समेत सास-ससुर द्वारा शादी के बाद से लगातार मारपीट व प्रताड़ित किया जाना बतायी जा रही है़.
तीन साल पहले ही शादी हुई थी़ जानकारी के मुताबिक बीती रात को अपने ससुराल में ही फांसी लगा ली़ बताया गया कि अपने घर में लगे एस्बेस्टस के नीचे लगी पाइप पर एक गमछा से फांसी का फंदा बनाकर झूल गयी़ उस वक्त पति गरमी की वजह से बाहर सोया था़ अन्य परिजन में सास-ससुर किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने गये थ़े ऐन मौके पर विवाहिता ने फांसी लगा ली.
रातोंरात मुखिया हरिलाल हांसदा समेत अन्य जमा हुए़ सूचना के मुताबिक जरीडीह पुलिस भी पहुंची़ रविवार को मृतका के भाई इसी थाना क्षेत्र के वंचास निवासी चुनुलाल वास्के द्वारा दर्ज मामले के आधार पर अभियुक्त पति चरकू मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया़ मृतका के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया़ मुखिया का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते यह घटना घटी़