18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहिंसा, करुणा व दया के प्रतीक थे भगवान महावीर महावीर जयंती 29 को

बोकारो : जियो और जीने दो… अहिंसा परम धर्म… हर जीव को जीने का अधिकार… अहिंसा, करुणा, दया व संयम के प्रतीक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती 29 मार्च को है. बोकारो में 182 जैन परिवार है. सेक्टर 02 स्थित जैन मिलन केंद्र आकषर्ण का पर्याय है. इस कारण महावीर की […]

बोकारो : जियो और जीने दो… अहिंसा परम धर्म… हर जीव को जीने का अधिकार… अहिंसा, करुणा, दया व संयम के प्रतीक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती 29 मार्च को है. बोकारो में 182 जैन परिवार है. सेक्टर 02 स्थित जैन मिलन केंद्र आकषर्ण का पर्याय है. इस कारण महावीर की जयंती बोकारो में विशेष रूप से मनायी जाती है. शोभा यात्रा निकाली जाती है, सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है, भगवान महावीर के संदेश को लोगों तक पहुंचाया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम सेक्टर 02 स्थित जैन मिलन केंद्र में किया जायेगा.

आस्था का केंद्र है जैन मिलन केंद्र : जैन मिलन केंद्र की स्थापना पांच फरवरी 1992 में बीएसएल प्रबंधन से आवंटित भूमि पर हुई. एक एकड़ में फैले केंद्र की सुंदरता व भव्यता बाहर से ही नजर आने लगती है. कीमती पत्थर से निर्मित केंद्र की स्वच्छता व कलाकृतियां सहज ही आकर्षित करती है. केंद्र की ओर से जैन पब्लिक स्कूल व नि:शुल्क चिकित्सालय संचालित किया जाता है.
शोभा यात्रा के साथ होगी शुरुआत : महावीर जयंती का मुख्य कार्यक्रम सेक्टर 02 स्थित जैन मिलन केंद्र में होगा. शुरुआत शोभा यात्रा से होगी. दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अायोजन होगा. सह भोज व महाप्रसाद वितरण किया जायेगा. प्रबुद्ध लोग भगवान महावीर के वचनों को साझा करेंगे. इसी दिन जैन मिलन केंद्र की नयी कार्यकारिणी का गठन भी होगा. इसके अलावा चास के गुजरात कॉलोनी में भी कार्यक्रम होगा. यहां शाम में संगीत कार्यक्रम होगा. मंगलवार को प्रभात खबर ने महावीर जयंती को लेकर बोकारो के जैन समुदाय के लोगों से बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें