13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन कौशल के आयामों से अवगत हुए शिक्षक

बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में शिक्षकों के लिए दो दिवसीय ‘लाइफ स्क्ल्सि’ (जीवन कौशल) प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. क्वालिटी एजुकेशन इन एशिया के सहयोग से विद्यालय के महात्मा गांधी सभागार में बुधवार व गुरुवार (14 व 15 मार्च 2018) को आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षकों को जीवन कौशल के विभिन्न आयामों पर जानकारी दी […]

बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में शिक्षकों के लिए दो दिवसीय ‘लाइफ स्क्ल्सि’ (जीवन कौशल) प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. क्वालिटी एजुकेशन इन एशिया के सहयोग से विद्यालय के महात्मा गांधी सभागार में बुधवार व गुरुवार (14 व 15 मार्च 2018) को आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षकों को जीवन कौशल के विभिन्न आयामों पर जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के रिसोर्स परसन निशांत बंसल व फैज खान ने विभिन्न जीवन कौशल के उद्देश्य, जीवन कौशल की पहचान, जागरूकता व दृष्टिकोण, स्वास्थ्य, क्लासरुम वैल्यूज आदि के बारे में रोचक ढंग से विस्तृत जानकारी दी. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा :

बदलते दौर में जीवन कौशल की जानकारी आवश्यक है. बेहतर लाइफ स्किल्स के बारे में सही जानकारी बच्चों के विकास में मददगार हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है शिक्षकों को लाइफ स्किल्स के विभिन्न आयामों से अवगत कराना, ताकि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ ही मानवता, सहानुभूति व बेहतर नागरिक बनने पाठ भी पढ़ा सकें. प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेडमिस्ट्रेस पी शैलजा जयकुमार, डॉ मनीषा तिवारी, हेडमास्टर अंजनी भूषण सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें