बोकारो: क्लिनिकल इस्टैबलिशमेंट एक्ट के तहत औपबंधिक प्रमाण पत्र जारी करने का सिलसिला जारी है. आवेदन करने वालों को औपबंधिक प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. इसमें कोई रोक नहीं है. न ही किसी आवेदन को रद्द किया गया है.
आवेदित कागजात की जांच की जा रही है. जिन 63 आवेदनों की जांच कर ली गयी, उन्हें प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. अभी तक कुल 156 आवेदन कार्यालय को प्राप्त हुए हैं. 93 आवेदित कागजात की जांच की जा रही है. मैं हर उस क्लिनिक को औपबंधिक प्रमाण पत्र जारी करूंगा, जहां चिकित्सक मौजूद हैं. यह बातें सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह ने सीएस कार्यालय में आयोजित क्लिनिकल एस्टैबलिशमेंट एक्ट कमेटी की बैठक में मंगलवार को कही.
आइएमए सीधा मुझसे सवाल करे, मैं जवाब दूंगा : डॉ सिंह ने कहा कि आइएमए पदाधिकारियों को सीधे मुझसे मिलना चाहिए, ताकि मैं उनके सवालों का सीधा जवाब दे सकूं. जहां तक डॉ प्रमोद कुमार के आइएमए प्रतिनिधि के तौर पर कमेटी में शामिल करने की बात है तो कमेटी के चेयरमैन उपायुक्त होते हैं. यदि इस मामले पर आपत्ति थी तो प्आइएमए को हस्तक्षेप करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. मौके पर आइएमए के डॉ प्रमोद कुमार व जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी मौजूद थे.