Advertisement
उत्तर पुस्तिकाओं में पहले से किये हुए थे केंद्राधीक्षक के हस्ताक्षर
चास : आइटीआइ परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में सोमवार की देर रात चास के सोलागाडीह स्थित आशा आइटीआइ और बाइपास रोड में स्थित बिरसा आइटीआइ में छापेमारी की गयी. दोनों जगहों पर एक घंटा से ज्यादा चली छापेमारी में केंद्राधीक्षक की पहले से हस्ताक्षर की हुई उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं. साथ […]
चास : आइटीआइ परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में सोमवार की देर रात चास के सोलागाडीह स्थित आशा आइटीआइ और बाइपास रोड में स्थित बिरसा आइटीआइ में छापेमारी की गयी.
दोनों जगहों पर एक घंटा से ज्यादा चली छापेमारी में केंद्राधीक्षक की पहले से हस्ताक्षर की हुई उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं. साथ ही काफी संख्या में स्मार्ट फोन बरामद किये गये हैं. इनमें से कुछ स्मार्ट फोन में आइटीआइ परीक्षा का प्रश्न पत्र है. आशा आइटीआइ की निदेशक आशा उपाध्याय और बिरसा आइटीआइ के केंद्राधीक्षक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है.
एसडीएम सतीश चंद्रा की अगुआई में हुई छापेमारी में आशा आइटीआइ में छापेमारी हुई. उन्होंने बताया यहां से 10 स्मार्ट फोन बरामद किया गया है. इसके अलावा आइटीआइ की निदेशक आशा उपाध्याय के मोबाइल में परीक्षा का प्रश्न पत्र था. यहां से केंद्राधीक्षक की पहले से हस्ताक्षर की हुई उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं. उन्हें हिरासत में लिया गया है.
बिरसा आइटीआइ में सीसीआर डीएसपी रजत मणि बाखला के नेतृत्व में छापेमारी हुई. श्री बाखला के अनुसार बिरसा आइटीआइ में कुछ गड़बड़ी मिली है. यहां केंद्राधीक्षक की पहले से हस्ताक्षर की हुई उत्तर पुस्तिकाएं मिली है. इसके अलावा एक स्मार्ट फोन जब्त किया गया है. इसमें आइटीआइ परीक्षा से संबंधित कुछ प्रश्न हैं. आइटीआइ के केंद्राधीक्षक को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गयी है. दोनों जगहों पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.
अधिकारियों के अनुसार प्रशासन को जानकारी मिली थी कि प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में उक्त दोनों संस्थानों की भूमिका है. मामले में बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है. गौरतलब है कि धनबाद में आइटीआइ परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया था. इसके बाद आइटीआइ की परीक्षा रद्द की गयी थी. मामले में शुक्रवार को डीजीटी कोलकाता की टीम ने धनबाद के पांच आइटीआइ सेंटरों का निरीक्षण भी किया गया था. दोनों जगहों पर छापेमारी में चास बीडीओ कपिल कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला, सिटी डीएसपी अजय कुमार, महिला थाना प्रभारी संगीता, चास थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement