18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्रहीन की मदद को लोगों ने बढ़ाये हाथ

पत्नी के दवा-इलाज के लिए धन संग्रह करके मदद की गयी पीएमसीएच धनबाद में ऑपरेशन से हुआ है बेटे का जन्म कसमार : कसमार प्रखंड के दुर्गापुर निवासी रामजीत मांझी नामक एक गरीब नेत्रहीन की मदद के लिए कसमार के लोगों ने हाथ बढ़ाये है़ं रामजीत की पत्नी गर्भ से थी़ प्रसव पीड़ा शुरू होने […]

पत्नी के दवा-इलाज के लिए धन संग्रह करके मदद की गयी

पीएमसीएच धनबाद में ऑपरेशन से हुआ है बेटे का जन्म
कसमार : कसमार प्रखंड के दुर्गापुर निवासी रामजीत मांझी नामक एक गरीब नेत्रहीन की मदद के लिए कसमार के लोगों ने हाथ बढ़ाये है़ं रामजीत की पत्नी गर्भ से थी़ प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उसे कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया़ स्थिति नाजुक देखकर सदर अस्प्ताल बोकारो और फिर बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाया गया़ वहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच, धनबाद रेफर कर दिया़ रामजीत की पत्नी को खून की आवश्यकता हुई़
आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने के कारण खून से लेकर दवा-इलाज में दिक्कत खड़ी हो गयी़ गांव के पंचानन महतो ने दुर्गापुर पंचायत के मुखिया प्रति सह पूर्व पंसस रामकिशुन महतो को इसकी जानकारी दी़ रामकिशुन ने अपने एक प्रतिनिधि मनोज महतो को कुछ पैसे देकर धनबाद भेजा़ ऑपरेशन से रामजीत को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई़ इस दौरान दवा-इलाज के पैसे नहीं होने के कारण परेशानी भी खड़ी थी़ इसकी जानकारी मिलने के बाद कसमार के बहुत से लोगों ने इनकी मदद को हाथ बढ़ाये.
कसमार में रमेश महतो (शिवम स्टूडियो), समीर गोस्वामी रंगामाटी, लालकिशोर महतो दुर्गापुर, संतोष महतो रंगामाटी, सुभाष महतो रंगामाटी, सूरज जायसवाल कसमार के संयुक्त प्रयास से सहयोग राशि संग्रह कर धनबाद रामजीत के पास भेजा गया़ अमित जायसवाल कसमार, दुर्गापुर मुखिया प्रतिनििा रामकिशुन महतो, सूरज जायसवाल कसमार, अमरलाल महतो दुर्गापुर, रमेश महतो रंगामाटी, समीर गोस्वामी रंगामाटी, लालकिशोर महतो दुर्गापुर, सुभाष कुमार महतो रंगामाटी,
शीतल ठाकुर रंगामाटी, बाबा मेडिकल कसमार, डॉ माुप कसमार, माु वस्त्रालय कसमार, कपिल कुमार चौबे कसमार, जनार्दन प्रजापति कसमार, मिथिलेश जायसवाल कसमार, संतोष महतो रंगामाटी, ऋषि जयसवाल कसमार, धर्मेंद्र लहरी कसमार, सूर्या कंप्यूटर कसमार, कौशल किशोर जायसवाल कसमार, दीपक जायसवाल कसमार समेत बहुत सारे लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें