बोकारो: बोकारो की महिला थाना प्रभारी प्रफुल्लित कुजूर ने पटना रेलवे स्टेशन में छापेमारी कर दूसरी शादी रचाने वाले स्टेशन मास्टर अजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अजीत स्थानीय सेक्टर तीन इ निवासी युवती अनीता कुमारी से जालसाजी कर दूसरी शादी की थी.
शादी के बाद अनीता को दो बच्च हुआ. इसके बाद मारपीट कर पति ने घर से भगा दिया. घटना का खुलासा होने के बाद अनीता ने स्थानीय महिला थाना में एफआइआर दर्ज करायी. पटना के खगौल थाना के पास रहने वाले स्टेशन मास्टर अजीत कुमार को अभियुक्त बनाया था. अजीत की पहली पत्नी फिलहाल भागलपुर के नवगछिया थाना में दारोगा के पद पर कार्यरत है. पहली पत्नी वर्ष 2009 बैच की दारोगा है. मामला दर्ज कराते हुए अनीता ने बताया है कि वर्ष 2006 में उसकी शादी अजीत से हुई थी. शादी के समय अजीत ने अनीता के परिजनों से धोखाधड़ी कर पहली शादी बात छुपायी.
शादी करने के 10 वर्ष पूर्व अजीत ने पहला विवाह किया था. दूसरी शादी से पहले वह पहली पत्नी से नाता तोड़ चुका था. वर्ष 2009 में जब पहली पत्नी बिहार पुलिस में दारोगा बनी, तो अजीत उसके करीब चला गया. धीरे-धीरे इस बात की जानकारी अनीता को मिली. अनीता ने इस बात का विरोध किया. पहली शादी की बात छुपा कर दूसरा विवाह करने के संबंध में जब अजीत से पूछताछ की, तो मारपीट कर अनीता को दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया. अनीता ने यह जानकारी बोकारो स्थित अपने मायके में दी. इसके बाद से वह बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही है.