बोकारो: बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती सेक्टर 1 बी आंबेडकर पुस्तकालय के प्रांगण में मनायी गयी. आयोजन अखिल भारतीय धोबी महासंघ बोकारो जिला की ओर से किया गया. अध्यक्षता सुनील कुमार ने की.
मुख्य अतिथि बैजू रजक व शोभा देवी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
श्री रजक ने कहा : भारत वर्ष बाबा साहब के बनाये गये संविधान पर चल रहा है. उनके बताये रास्ते पर चल कर ही देश का विकास हो सकता है. शोभा देवी ने बाबा साहब के विचारों के साथ शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करों का नारा लगाया. संचालन ललन आनंद व धन्यवाद ज्ञापन सुखदेव रजक ने किया. समारोह का सफल बनाने में राजेंद्र रजक, मनोज रजक, राजू रजक, दिपक रजक, सुकुमार रजक, दसई रजक, रघुनंदन रजक आदि उपस्थित सुरेश कुमा, डॉ इन्द्रदेव प्रसाद आदि का सहयोग रहा.