बोकारो: नगर विकास विभाग की मानवश्रम रहित ई -रिक्शा योजना को चास नगर निगम अब तक शुरू नहीं कर सका है. इस कारण लाभुकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. योजना के लिए लाभुकों का चयन करना था, लेकिन वह कार्य भी अब तक नहीं हुआ है. विभाग ने चास नगर निगम में ई -रिक्शा वितरित करने के लिए एक वर्ष पूर्व ही राशि आवंटित कर दिया है. पैसा निगम के खाता में पड़ा हुआ है.
योजना को धरातल पर नहीं उतरने का मुख्य कारण निगम की लापरवाही है. नगर निगम की बोर्ड बैठक में इस बार ई रिक्शा बांटने के संबंध में प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है.जानकारों के मुताबिक प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने पर योजना को धरातल पर उतारने की कार्रवाई की जायेगी.
हरियाणा की कंपनी ने दिया दगा : योजना को धरातल पर उतारने के लिए हरियाणा की एक कंपनी को ई -रिक्शा आपूर्ति करने का काम दिया गया, लेकिन कंपनी ने आपूर्ति नहीं की. कंपनी ने नगर निगम से कोई बात भी नहीं की. इस कारण मामला ठंडे बस्ते में चला गया.
खाता में जमा है 20 लाख
विभाग ने चास नगर निगम के खाता में लगभग एक वर्ष पूर्व 19,69,000 रुपये आवंटित किया था. योजना में लगभग 25 प्रतिशत राशि लाभुकों को देनी है. वहीं 75 प्रतिशत सरकार द्वारा सब्सिडी दी गयी है. योजना के लाभुकों को 25 प्रतिशत राशि चास नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी के खाता में जमा करना होगा.
ई रिक्शा योजना किन कारणों से अब तक शुरू नहीं हो सकी है. इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है. अब इसके लिए शीघ्र ही टेंडर किया जायेगा. जल्द ही योजना का लाभ लाभुकों को मिलेगा. इस कार्य में वार्ड के सदस्यों से सहयोग लिया जायेगा.
जेपी यादव,कार्यपालक पदाधिकारी, चास नगर निगम