बोकारो: बोकारो जेनरल अस्पताल उत्तर भारत का एक गौरवपूर्ण अस्पताल है. यहां झारखंड सहित अन्य राज्यों व जिलों से रोजाना सैकड़ों लोग इलाज के लिए आते हैं. इस स्थिति में पिछले कई दिनों से बीजीएच में रूक-रूक कर सेवा बाधित की जा रही है.
शुक्रवार को बीजीएच में जो कुछ हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बातें बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने शुक्रवार को एसोसिएशन कौंसिल की बैठक में कही. एसोसिएशन की एक बैठक सेक्टर चार स्थित कार्यालय में शुक्रवार को हुई. वक्ताओं ने कहा : एसोसिएशन प्रभावित परिवार के प्रति अपने संवेदना प्रकट करता है. साथ ही यह मांग करता है कि सभी को मिल कर घटना की समीक्षा करनी चाहिए.
आम लोगों के प्रति भी उदार रवैया रखना चाहिए. ताकि अन्य मरीजों को भी सेवा देकर उन्हें बचाया जा सके. घटना की निंदा करने वालों में महासचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, बीपी राय, एसएन सिंह, सचिव यूसी कुंभकार, कृष्णा कुमार, फजल महमूद, एके चौबे, एमके दूबे, एसडी तिवारी, आशीष रंजन, अनिल कुमार, अरूण आदि शामिल हैं.