21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोरी में सीआइएसएफ जवान की हत्या

भंडारीदह : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम (कल्याणी) केपीएस कांटा घर (भंडारीदह) में सोमवार की रात अपराधियों ने सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल आरके प्रसाद (53) को लाठी-डंडे से पीटकर और पत्थर से कूच कर मार डाला. इस दौरान हाइवा चालक मुंगो गांव निवासी बालेश्वर महतो की पिटायी की गयी. वह गंभीर […]

भंडारीदह : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम (कल्याणी) केपीएस कांटा घर (भंडारीदह) में सोमवार की रात अपराधियों ने सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल आरके प्रसाद (53) को लाठी-डंडे से पीटकर और पत्थर से कूच कर मार डाला. इस दौरान हाइवा चालक मुंगो गांव निवासी बालेश्वर महतो की पिटायी की गयी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. अपराधी चार हाइवा की बैट्री खोलकर ले गये. कांटा घर में लगे सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर को तोड़ दिया.
10-15 संख्या में अपराधी यहां खड़ी हाइवा से डीजल व बैट्री चोरी करने के मकसद से पहुंचे थे. उस वक्त हाइवा के कुछ चालक व खलासी कांटा घर के बाहर आग जलाकर बगल में सो रहे थे. उनके साथ भी अपराधियों ने मारपीट की. हेड कांस्टेबल आरके प्रसाद कांटा घर के अंदर थे. वे कांटा घर से बाहर निकल ही रहे थे कि अपराधियों ने उन्हें अपने कब्जे में लेकर मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने जान बचाकर भागने की कोशिश की तो अपराधियों ने दौड़ाकर उनकी लाठी-डंडे से पिटायी शुरू कर दी. फिर एक बड़ा पत्थर चेहरे पर दे मारा. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. कांटा घर में ड्यूटी पर तैनात सीसीएल के कांटा बाबू बिरजू चौहान को अपराधियों ने कुछ नहीं किया. बिरजू चौहान ने बताया कि वह डर से टेबल के नीचे छुपे रहे. अपराधी हिंदी व टूटी-फूटी खोरठा भाषा बोल रहे थे.
अारके प्रसाद पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के कोलहार गांव के रहने वाले थे. फिलहाल वे अपने परिजनों के साथ चंद्रपुरा में रह रहे थे. उन्हें मकोली स्थित शारदा कॉलोनी सीआइएसएफ बैरक में क्वार्टर आवंटित किया गया था जिसमें वे परिवार के साथ शिफ्ट होनेवाले थे. मंगलवार सुबह घटना की खबर मिलने के बाद बोकारो एसपी कार्तिक एस, सीआइएसएफ डीआइजी एन नंदन, सीसीआर डीएसपी रजतमणी बाखला, सीआइएसएफ कमांडेंट सुनील शर्मा पहुंचे. चंद्रपुरा, नावाडीह, बेरमो पुलिस भी मौके पर पहुंची व मामले की जांच की.
खोजी कुत्ता पहुंचा ऊपर तुरियो गांव चार युवकों से पुलिस ने की पूछताछ
घटनास्थल पर सीआइएसएफ धनबाद से मंगाये गये खोजी कुत्ते को जब छोड़ा गया तो वह कोलियरी के कांटा घर से जंगल के रास्ते एक झाड़ी के पास पहुंचा, जहां जंगल में चोरी की एक बैट्री जो अपराधियों ने छुपा रखी थी, बरामद की गयी. यहा पर एक हेलमेट, पानी व शराब की बोतल, प्लास्टिक ग्लास मिला. यहां से खोजी कुत्ता ऊपर तुरियो गांव पहुंच कर तीन अलग-अलग घरों में प्रवेश कर गया. सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस गांव के चार युवकों को पूछताछ के लिये थाने ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें