21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीयू की तर्ज पर कोयलांचल विवि में सुविधा

बोकारो: कोयलांचल विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों के विद्यार्थियों को बेहतर व गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए झारखंड से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. दिल्ली विश्व विद्यालय (डीयू) की तर्ज पर विवि में सुविधा उपलब्ध होगी. सभी कॉलेजों में तकनीकी व व्यावसायिक कोर्स को प्राथमिकता दी जायेगी. ताकि विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही प्लेसमेंट […]

बोकारो: कोयलांचल विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों के विद्यार्थियों को बेहतर व गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए झारखंड से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. दिल्ली विश्व विद्यालय (डीयू) की तर्ज पर विवि में सुविधा उपलब्ध होगी. सभी कॉलेजों में तकनीकी व व्यावसायिक कोर्स को प्राथमिकता दी जायेगी. ताकि विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही प्लेसमेंट का लाभ ले सकें.

कई औद्योगिक संस्थानों से भी बात हो चुकी है. कई संस्थानों से संपर्क किया जा रहा है. कॉलेजों में परीक्षा का समय समाप्त होते ही एक बड़े लेबल पर बैठक की जायेगी. इसमें सभी प्राचार्य व व्याख्याताओं को शामिल किया जायेगा. व्याख्याताओं से ही विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के संबंध में सहाल दी जायेगी. यह बातें विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्व विद्यालय के प्रथम कुलपति डॉ डीके सिंह ने व्याख्याताओं के साथ बैठक में कही.

समस्या को लेकर बार-बार धनबाद आने की जरूरत नहीं : डॉ सिंह बुधवार को बोकारो स्टील सिटी कॉलेज निरीक्षण के क्रम में पहुंचे थे. डॉ सिंह का स्वागत बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, व्याख्याताओं व विद्यार्थियों ने झारखंडी रीति रिवाज से किया. नेतृत्व उप प्राचार्य डॉ केके मिश्र ने किया. प्राचार्य कक्ष में वीसी ने बैठक की. कहा : शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी व कॉलेज की समस्याओं को लेकर बार-बार धनबाद आने की जरूरत नहीं होगी. विवि के हर कॉलेजों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ा जा रहा है. मामलों का सीधे निष्पादन किया जायेगा. इस दौरान शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया. विशेष दिशा निर्देश भी दिया. वीसी डॉ सिंह ने कॉलेज का निरीक्षण कर खुश हुए.
बैठक में व्याख्याता व कर्मचारी थे मौजूद : मौके पर डॉ एके तिवारी, डॉ उमा मागेश्वरी, डॉ एके माजी, डॉ दीपक कुंवर, डॉ बीके सिंह, डॉ इकरामुह हक, डॉ आरके तिवारी, प्रो विवेकानंद सिंह, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, डॉ ममता कुमारी, प्रो एतवा टुट्टी, प्रो अर्चना कुमारी सिंह, प्रो अंजू कुमारी, प्रो निलीमा मेहता, प्रो ममता आनंद, प्रो रंजना कुमारी, प्रो मनोज कुमार, प्रो जितेंद्र कुमार, बड़ा बाबू, देवेंद्र कुमार, हंस कुमार, कालीचरण पटेल, सरस्वती बिरूआ, उषा कुजूर, दीपानंद मिश्र, बिगन कुमार, जेसी नागेश, कृष्णकांत, अनिता देवी, पंचम खाका, तापेश्वर प्रसाद सहित अन्य कॉलेज कर्मचारी व बीएड विभाग के विद्यार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें