21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजुकेशन व हाउिसंग लोन देने में बैंकों का प्रदर्शन बहुत खराब

बोकारो: ‘भले ही बोकारो को बौद्धिक राजधानी कहा जाता है, लेकिन बोकारो में पढ़ने वालों की संख्या बहुत कम है. और भले ही बोकारो के आस-पास का क्षेत्र रियल इस्टेट हब हो, लेकिन यहां घर बनाने वालों की संख्या भी नहीं के बराबर है.’ ऐसा यहां बैंकों के रवैया के कारण समझ में आ रहा […]

बोकारो: ‘भले ही बोकारो को बौद्धिक राजधानी कहा जाता है, लेकिन बोकारो में पढ़ने वालों की संख्या बहुत कम है. और भले ही बोकारो के आस-पास का क्षेत्र रियल इस्टेट हब हो, लेकिन यहां घर बनाने वालों की संख्या भी नहीं के बराबर है.’ ऐसा यहां बैंकों के रवैया के कारण समझ में आ रहा है. दरअसल एजुकेशन व हाउसिंग लोन के मामले में तमाम बैंकों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. दोनों विभाग के प्राथमिक व गैर प्राथमिक सेगमेंट में बैंकों ने देय टारगेट का 10 प्रतिशत हिस्सा भी प्राप्त नहीं किया है.
एजुकेशन लोन : लक्ष्य 3167, मिला 258 को
वित्तीय वर्ष 2017-18 में एजुकेशन लोन के प्राथमिक सेगमेंट (10 लाख रुपया तक) में 3040 विद्यार्थी के बीच 6070 लाख रुपया का कर्ज देना था. जबकि गैर प्राथमिक (10 लाख से ऊपर) 127 विद्यार्थी को 2080 लाख रुपया लोन देना था. लेकिन, बैंकों ने प्राथमिक सेगमेंट में मात्र 241 व गैर प्राथमिक सेगमेंट में मात्र 17 विद्यार्थी को कर्ज दिया. मात्र 954 लाख रुपया का कर्ज मिला.
हाउसिंग लोन : लक्ष्य 3912, मिला 220 को
बोकारो में घर बनाने के लिए सभी बैंक को प्राथमिक व गैर प्राथमिक सेगमेंट में 3912 लोगों को लोन देने का टारगेट फिक्स किया गया था. लेकिन, मात्र 200 लोगों को ही लोन दिया गया. प्राथमिक सेक्टर में 193 लोगों को 2929 लाख रुपया व गैर प्राथमिक सेगमेंट में 27 लोगों को 605 लाख का लोन दिया गया. हर बैंक की स्थिति कमोवेश एक जैसी ही है.
हाउसिंग व एजुकेशन लोन ग्राहक के अनुरूप दिया जाता है. मतलब, घर बनाने के लिए जरूरी संसाधन व कागजात के एवज में ही लोन दिया जाता है. जमीन सीएनटी मुक्त होनी चाहिए. इसी तरह एजुकेशन लोन मामले में स्थानीयता व संबंधित कॉलेज या संस्थान की विश्वसनीयता को जांचने के बाद दिया जाता है. हालांकि सभी बैंक बेहतर काम कर रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लाभुक को लोन देने का निर्देश भी दिया गया है.
दिलीप कुमार मजुमदार, एलडीएम- बैंक ऑफ इंडिया, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें