प्रभात खबर आपके द्वार. आदर्श कॉलोनी के लोगों ने सुनायीं समस्याएं
Advertisement
वार्ड 29 की उपेक्षा कर रहा नगर निगम
प्रभात खबर आपके द्वार. आदर्श कॉलोनी के लोगों ने सुनायीं समस्याएं चास : वार्ड नंबर 29 निगम की उपेक्षा का शिकार है. ना तो सड़क बनी है, ना नाली का निर्माण किया गया है आैर ना ही जरूरतमंदों को राशन कार्ड व पेंशन का लाभ मिल रहा है. आदर्श कॉलोनी में संपर्क सड़क जर्जर हो […]
चास : वार्ड नंबर 29 निगम की उपेक्षा का शिकार है. ना तो सड़क बनी है, ना नाली का निर्माण किया गया है आैर ना ही जरूरतमंदों को राशन कार्ड व पेंशन का लाभ मिल रहा है. आदर्श कॉलोनी में संपर्क सड़क जर्जर हो गयी हैं. लेकिन ना तो निर्माण ही कराया जा रहा है और ना ही मरम्मती कार्य. नाली नहीं होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने खुद से ही अपने घरों के पास नाली का निर्माण कराया है. वार्ड वासियों के अनुसार निगम के चुनाव को लगभग तीन वर्ष होने को है, फिर भी अब तक ना तो एक भी संपर्क सड़क का निर्माण कराया गया है और ना ही आम जनता को किसी प्रकार की सुविधा मिल रही है.
लोगों का कहना है कि विस्थापित क्षेत्र होने के कारण निगम के जिम्मेदार इस क्षेत्र को उपेक्षा की नजर से देखते हैं. साफ-सफाई के नाम पर यहां सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. शुक्रवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 29 स्थित आदर्श कॉलोनी में किया गया. इस दौरान वार्ड वासियों ने खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया. पूर्व पार्षद सुफल महतो ने कहा कि 10 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्र वार्ड 29 में आदर्श कॉलोनी, तेलीडीह साइड, कुशवाहा नगर, महतो कॉलोनी, तेलीडीह टांड़, बांधगोड़ा का रजवार टोला सहित कई कॉलोनी हैं. कहा कि जनता ने जिन्हें चुना, उन्हें हमेशा जनता के लिये काम करना चाहिये. लेकिन तीन वर्ष बीतने को हैं और यहां जैसे विकास ठहर सा गया है.
बीएसएल प्रबंधन ने एक बार बनायी थी सड़क जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा राशन कार्ड व पेंशन
जल-जमाव, गंदगी से मच्छरों का है प्रकोप
वार्ड क्षेत्र में जल जमाव व गंदगी से क्षेत्र में मच्छरों का काफी अधिक प्रकोप हैं. लोगों का कहना है कि शाम होते ही मच्छर घरों में घुस जाते हैं. कितना भी दवाओं का प्रयोग करें लेकिन मच्छर कम नहीं होते. इसके बावजूद एक बार भी कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं कराया गया. इस वजह से लोगों को बीमार होने का खतरा बढ़ रहा है.
पेयजल के लिए भटकते हैं लोग
वार्ड 29 में निगम की ओर से तेलीडीह बस्ती तक ही पाइप लाइन का विस्तार किया गया है. जबकि उससे आगे आदर्श कॉलोनी है, जिसकी आबादी पांच हजार से अधिक है. इसके बावजूद उक्त कॉलोनी में प्रतिदनि पेयजल के लिये मारामारी रहती है. लोग अपना-अपना डब्बा पहले से ही सरकारी चापाकलों के पास लगाकर रखते हैं. दरअसल लोगों को सरकारी चापाकलों के भरोसे ही पेयजल मिल पाता है. चापाकल खराब होने की स्थिति में लोग दूसरे मुहल्ले में जाकर पेयजल लाते हैं. लोगों का कहना है कि इस वार्ड में निगम की ओर से कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है.
शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है क्षेत्र
शाम होते ही वार्ड नंबर 29 पूरी तरह से अंधेरे में डूब जाता है. स्ट्रीट लाइट तो लगाये गये, लेकिन वैसे जगहों पर लगाया गया है, जहां लाइट की जरूरत ही नहीं है. जहां जरुरत है इसके अलावा खराब पड़े लाइटों की मरम्मती भी नहीं हुई है. लोग बांस के सहारे बिजली लाने को विवश हैं. बिजली पोल लगाने के लिये स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग में आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement