15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर से अपहृत युवती को हथिदह में चलती ट्रेन से फेंका, बाल-बाल बची

लखीसराय/सारठ : युवकों ने देवघर से एक 22 वर्षीया युवती का अपहरण करने के बाद पटना व लखीसराय जिलों की सीमा पर जलालपुर गांव के पास बुधवार की देर रात उसे पंजाब मेल से फेंक दिया. युवती की किस्मत अच्छी थी कि वह ट्रैक के बगल में झाड़ी में जा गिरी. लाइन मैन की सूचना […]

लखीसराय/सारठ : युवकों ने देवघर से एक 22 वर्षीया युवती का अपहरण करने के बाद पटना व लखीसराय जिलों की सीमा पर जलालपुर गांव के पास बुधवार की देर रात उसे पंजाब मेल से फेंक दिया.
युवती की किस्मत अच्छी थी कि वह ट्रैक के बगल में झाड़ी में जा गिरी. लाइन मैन की सूचना पर गुरुवार की सुबह गंभीर हालत में बड़हिया जीआरपी प्रभारी ओम प्रकाश सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और युवती को बड़हिया रेफरल अस्तपाल में भर्ती कराया. घटनास्थल हथिदह जीआरपी क्षेत्र में होने की वजह से बड़हिया जीआरपी ने इसकी सूचना हथिदह जीआरपी को दी. इसके बाद जीआरपी हथिदह के अधिकारी रेफरल अस्पताल पहुंचे और पीड़िता का बयान लिया़ पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपहरण के पीछे क्या कारण थे.
इलाज के बाद होश में आने पर पीड़िता ने बताया कि मैं देवघर जिले के करौं थानांतर्गत डुमरथर की रहनेवाली हूं. मैं अपने मामा घर सारठ में मजार पर हाजिरी लगाने आयी थी. नदी स्नान के लिए जाने के क्रम में एक चौक पर बोलेरो में सवार चार लड़कों ने मुझे जबरन उठा लिया और नाक में कोई चीज सुंघा कर बेहोश कर दिया. होश आने पर मुझे बताया गया कि मैं जसीडीह के जंगल में हूं. जब मैंने अपना मोबाइल मांग अपने परिवार को सूचना देने की बात कही, तो मुझे फिर बेहोश कर दिया गया. जब पुन: हल्का होश आया तो पता चला कि पंजाब मेल में सवार हूं. उसके बाद पता नहीं चला कि कब मुझे ट्रेन से फेंक दिया गया. पुलिस ने युवती के होश में आने के बाद उसके परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी. इससे पूर्व गुरुवार की सुबह युवती का भाई तसलीम शाह ने सारठ थाने में अपनी बहन की गुमशुदगी का आवेदन दिया था. आवेदन देने के आधे घंटे बाद उसे पता चला कि उसकी बहन बड़हिया में इलाजरत है.
इस संबंध में हथिदह जीआरपी प्रभारी उदेश्वर सोरेन ने बताया कि पीड़ित लड़की के परिजन आ चुके हैं और मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें