18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरालाल व मंटू को रिक्शा पर बैठा डीसी ऑफिस पहुंचे जगरनाथ

बोकारो : स्थान : बोकारो डीसी ऑफिस. समय : लगभग डेढ़ बजे. डुमरी विधायक रिक्शा चालते हुए डीसी ऑफिस पहुंचे. रिक्शा पर झामुमो बोकारो जिला के अध्यक्ष हीरालाल मांझी व झामुमो बोकारो महानगर के अध्यक्ष मंटू यादव सवार थे. विधायक के इस अंदाज को देख लोग हतप्रभ रह गये. सोमवार को झामुमो बोकारो जिला समिति […]

बोकारो : स्थान : बोकारो डीसी ऑफिस. समय : लगभग डेढ़ बजे. डुमरी विधायक रिक्शा चालते हुए डीसी ऑफिस पहुंचे. रिक्शा पर झामुमो बोकारो जिला के अध्यक्ष हीरालाल मांझी व झामुमो बोकारो महानगर के अध्यक्ष मंटू यादव सवार थे. विधायक के इस अंदाज को देख लोग हतप्रभ रह गये. सोमवार को झामुमो बोकारो जिला समिति ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि व राज्य सरकार की ओर से लगाये गये टैक्स का विरोध किया. साथ ही पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करने की मांग की. डीसी को ज्ञापन सौंपा. उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आयोजित विरोध प्रदर्शन में डुमरी विधायक भी शामिल हुए.
श्री महतो ने कहा : सरकार हर मोर्चा पर फेल है. जनता ठगी हुई महसूस कर रही है. महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत खाद्य पदार्थ के दाम में आग लगा रही है. बावजूद इसके राज्य सरकार टैक्स कम नहीं कर रही है. जबकि कई राज्यों में टैक्स की दर में कटौती की गयी है.डुमरी विधायक ने नया मोड़ से डीसी ऑफिस (02 किमी) तक का सफर रिक्शा चलाकर किया. इस दौरान कार्यकर्ता रिक्शा, ठेला, बैलगाड़ी, साइकिल व घोड़ागाड़ी से उनके पीछे-पीछे चल रहे थे. जय नारायण महतो, संतोष रजवार, राधानाथ सोरेन, हसन इमाम, अशोक मुर्मू, घुनू हांसदा, पंकज जायसवाल, कन्हैया सिंह, दीनु पांडेय, सहदेव नायक, सपन गोस्वामी, गणेश महतो, अमित सोरेन, मदन महतो आदि मौजूद थे.
2019 में भाजपा को सबक सिखायेगी जनता : हीरालाल
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा : भाजपा जनता को बरगला कर एक बार सत्ता तक पहुंच गयी है. लेकिन, 2019 में जनता भाजपा को सबक सिखायेगी. जनता भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त है. बिना सोचे-समझे कोई भी फैसला जनता पर थोप दिया जा रहा है.
आम लोगों की जेब का ख्याल नहीं रख रही सरकार : मंटू
बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा : पेट्रोल-डीजल की कीमत का सीधा असर आम लोगों की जेब पर होता है. इसका ख्याल सरकार को नहीं है. आम लोगों पर टैक्स का बोझ डालकर सरकार पेट्रोल कंपनियों की जेब भरने में लगी है. 2019 में जनता निकम्मी सरकार को भगायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें