बोकारो: विगत दिनों हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ काली मंदिर के पास हुए सड़क हादसे में जख्मी सेक्टर आठ डी, आवास संख्या 1232 निवासी बीएसएल कर्मी अरुण चंद्र महथा की मौत बोकारो जेनरल अस्पताल में हो गयी.
घटना की प्राथमिकी मृतक के पुत्र अमित कुमार महथा ने दर्ज करायी है. अज्ञात चार पहिया के चालक को अभियुक्त बनाया है. अमित ने बताया है कि उनके पिता बीएसएल के सेंट्रिंग लॉज में काम करते थे. आठ अप्रैल को द्वितीय पाली की ड्यूटी समाप्त कर वह साइकिल से घर लौट रहे थे.
इसी दौरान मंदिर के पास अज्ञात चार पहिया के चालक ने साइकिल में धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अमित के मोबाइल पर दी. अपने मित्रों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर अमित ने अपने जख्मी पिता को बीजीएच में भरती कराया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.