बोकारो: डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष हुई. इसमें डीसी ने एसबीएम से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा : 30 अक्तूबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक दिन की कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल करना सुनिश्चित करें. उन्होंने डीडीसी दिगेश्वर तिवारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों को 15 नवंबर को गृह प्रवेश सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी दिगेश्वर तिवारी, डीपीएलआर सह एसबीएम के नोडल पदाधिकारी एसएन उपाध्याय, जिला स्वच्छ प्रेरक मैत्री गांगुली सहित सभी बीडीओ, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर व सोशल मोबलाइजर उपस्थित थे.
Advertisement
लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्ययोजना तैयार करें अधिकारी : उपायुक्त
बोकारो: डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष हुई. इसमें डीसी ने एसबीएम से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा : 30 अक्तूबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक दिन की कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल करना सुनिश्चित करें. उन्होंने […]
दो माह का कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश : डीसी ने एसबीएम की समीक्षा करते हुए कहा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य रहे पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर व सोशल मोबलाइजर दो माह में प्रतिदिन किये जाने वाले गतिविधियों की सूची बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें. कार्ययोजना की एक प्रति डीसी व एसबीएम स्वच्छ भारत मिशन के वाररूम में भी देना सुनिश्चित करें. उन्होंने इस कार्य योजना को 22 अक्तूबर से पूर्व बनाने का निर्देश दिया. साथ ही 30 अक्तूबर को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने प्रखंडों की कार्ययोजना की प्रस्तुति समाहरणालय में देने की बात कही.
खराब प्रदर्शन करने वालों विरुद्ध होगी कार्रवाई : डीसी ने कहा : 31 दिसंबर को स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की जायेगी. इसमें खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन की तरफ से शौचालय बनाने का निर्देश भी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement