15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय सेमिनार के प्रदर्शनी में बोकारो जिला के पीएम आवास चयनित

बोकारो. राष्ट्र स्तरीय परामर्श आजीविका व विविधिकरण पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में लगने वाली प्रदर्शनी में बोकारो जिला में बने पीएम आवास का चयन किया गया था. इसमें जरीडीह व पेटरवार प्रखंड के एक-एक पीएम आवास शामिल था. कसमार प्रखंड के आम के उद्यान की फोटो प्रदर्शनी की भी काफी सराहना हुई. यह […]

बोकारो. राष्ट्र स्तरीय परामर्श आजीविका व विविधिकरण पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में लगने वाली प्रदर्शनी में बोकारो जिला में बने पीएम आवास का चयन किया गया था. इसमें जरीडीह व पेटरवार प्रखंड के एक-एक पीएम आवास शामिल था. कसमार प्रखंड के आम के उद्यान की फोटो प्रदर्शनी की भी काफी सराहना हुई.

यह जानकारी मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे ने दी. बताया : पूरे राज्य में बोकारो जिला से ही मनरेगा योजना के 10 मजदूर व प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभुकों ने उक्त कार्यक्रम में शिरकत किया. इसमें मनरेगा मजदूरों में अरमो निवासी मुकेश कुमार यादव व कौशल यादव, संडे बाजार निवासी मो एजाज अहमद , गंडके निवासी सुरेंद्र सोरेन गंडके, दारिद निवासी मेही लाल मांझी, कोह निवासी संतोष रजवार, ओरदाना निवासी नरेंद्र हेंब्रम व बलदेव मांझी और पिंड्राजोरा निवासी नीरज कुमार महतो व दिनबंधु कुमार महतो शामिल थे.

वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों में बांस टोरा निवासी कार्तिक दास, जारंगडीह पश्चिमी निवासी गोविंद महतो, तारानारी निवासी रामेश्वर महतो तारानारी, साड़म निवासी लक्ष्मी नारायण महतो, अंगवाली निवासी मीना देवी व सीता देवी और गायछंदा निवासी जलाल अंसारी, मिराज अंसारी, आसिक नासरी व नुरजहां बीबी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें