25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुसरो डेली मार्केट: कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव ने लिखा एसडीएम को पत्र, हाट से अतिक्रमण हटाने की कवायद

फुसरो: कृषि उत्पादन बाजार समिति बेरमो के पणन सचिव मो वशीम अहमद ने बेरमो एसडीएम को पत्र लिख कर फुसरो डेली सब्जी मार्केट की हाट से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि बेरमो अंचलाधिकारी और फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी को 31 अतिक्रमणकारियों की सूची के साथ भेजी गयी है.उन्होंने पत्र […]

फुसरो: कृषि उत्पादन बाजार समिति बेरमो के पणन सचिव मो वशीम अहमद ने बेरमो एसडीएम को पत्र लिख कर फुसरो डेली सब्जी मार्केट की हाट से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि बेरमो अंचलाधिकारी और फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी को 31 अतिक्रमणकारियों की सूची के साथ भेजी गयी है.उन्होंने पत्र में लिखा है कि हाट में दुकानों का निर्माण कार्य कराया जाना है.

अतिक्रमण की सूचना बेरमो अंचलाधिकारी को देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी है. मो वशीम अहमद ने पत्रकारों से कहा कि जांच में पता चला कि 31 लोगों द्वारा हाट की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. साथ ही दर्जनों दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है.

पहले भी किया गया है सीओ को पत्राचार : कृषि उत्पादन बाजार समिति फुसरो के संजय कुमार चौबे ने कहा कि हाट में अवैध अतिक्रमण किया गया है. यहां वर्ष 1989 में कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा तीन शेड का निर्माण कराया गया था. वर्षों से अवैध कब्जे के बाद अब कृषि उत्पादन बाजार समिति की ही जमीन में मांस विक्रेता अपने-अपने लाइसेंस के लिए अवैध निर्माण कर रहे हैं. मांस विक्रेता एनओसी के लिए आये थे. लेकिन, उन्हें बताया दिया गया है कि एनओसी झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद रांची द्वारा दिया जा सकता है. यदि कोई मांस विक्रेता निर्माण करवा रहा है तो वह गैरकानूनी है. जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तब तक पत्राचार किया जायेगा. अतिक्रमण हटाना प्रशासन का काम है.
मांस दुकान में प्रधान सहायक ने की थी चार को जांच : हाट में मांस विक्रेताओं द्वारा लाइसेंस के लिए कराये गये दुकान निर्माण कार्य की जांच चार अक्तूबर को हजारीबाग के प्रधान सहायक डॉ बीके सिंह ने की थी. वहां जाने पर पता चला कि कृषि उत्पादन बाजार समिति की जमीन पर दुकानें बनी हैं. इस संबंध में वरीय अधिकारियों को भी जानकारी दी जायेगी. अधिकारियों के निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
दो मांस विक्रेताओं को मिला है लाइसेंस
फुसरो नप क्षेत्र के दो मांस विक्रेताओं को पीएचसी जरीडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा लाइसेंस निर्गत किया गया है. पूर्व में इन विक्रेताओं की दुकान सरकारी जमीन पर थी. इसका हवाला देते हुए पीएचसी ने लाइसेंस निर्गत करने की बात कही. इसके बाद इन दो दुकानदारों ने रैयती जमीन में अपनी दुकान भाड़े में बनवायी. इसके बाद इन्हें लाइसेंस निर्गत किया गया. इसके बाद इन दोनों लाइसेंसी मांस दुकानों का उद्घाटन 25 सितंबर को फुसरो नप के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी की मौजूदगी में किया गया था.
लाइसेंस देना पीएचसी का काम है : प्रभारी इओ
फुसरो नप के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि लाइसेंस देने का काम पीएचसी के चिकित्सक का है. नप कार्यालय में फुसरो नप क्षेत्र के मांस विक्रेताओं का लाइसेंस के लिए आवेदन लिया जाता है. इसके बाद आवेदन को एसीएमओ बोकारो के पास भेज दिया जाता है. फुसरो नप कार्यालय में 64 मांस विक्रेताओं द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया. इसमें से दो को लाइसेंस मिला है.
की जायेगी कार्रवाई : सीओ
बेरमो सीओ मोदस्सर नजर मंसूरी ने कहा कि कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र दिया गया है. पत्र के आलोक में कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए अतिक्रमण स्थल की जांच की जायेगी.
क्या कहते हैं दुकानदार
हाट के दुकानदारों ने कहा कि सरकार द्वारा अवैध बुचड़खाना बंद करने से सात माह से हमलोग बेरोजगार हो गये हैं. कृषि उत्पादन बाजार समिति को दुकान के बदले भाड़ा देने के लिए भी तैयार हैं. यदि इस स्थान से हम लोगों को हटाया जाता है तो हम लोगों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें