बोकारो : बोकारो जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में शनिवार से दो दिवसीय 18वीं सीनियर झारखंड राज्य स्तरीय फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन पुरुष व महिला कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो रही है. इसकी जानकारी जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सेक्टर चार स्थित सर्कस मैदान में होने वाली इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों के लगभग 300 प्रतिभागी व 60 अधिकारी भाग लेंगे. शुक्रवार को प्रतिभागियों के वजन की जांच की गयी.
वजन के आधार पर उन्हें विभिन्न ग्रुपों में बांटा गया. प्रतियोगिता का समापन आठ अक्तूबर को होगा. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री झारखंड सरकार अमर कुमार बाउरी मौजूद रहेंगे. साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीएस बोकारो की प्राचार्या सह निदेशक डॉक्टर हेमलता एस मोहन व सीआरपीएफ के कमांडेंट भी उपस्थित रहेंगे.