21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को राजनीति में आना चाहिए : अनुपम

चंद्रपुरा. स्वराज इंडिया पार्टी के संस्थापक, मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष अनुपम ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में युवा वर्ग की भूमिका अहम होनी चाहिए. इसलिए युवा वर्ग को खुलकर राजनीति में आना चाहिए. श्री अनुपम यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे. आप पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य […]

चंद्रपुरा. स्वराज इंडिया पार्टी के संस्थापक, मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष अनुपम ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में युवा वर्ग की भूमिका अहम होनी चाहिए. इसलिए युवा वर्ग को खुलकर राजनीति में आना चाहिए. श्री अनुपम यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे. आप पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य रहे अनुपम ने कहा कि पार्टी के मुद्दों से भटक जाने के कारण वह पार्टी से अलग हुए. किसी भी मुद्दे पर पार्टी के अंदर करप्शन व्याप्त था जो प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव जैसे लोगों को ठीक नहीं लगा.
स्वराज इंडिया पार्टी का एक साल पूरा : श्री अनुपम ने बताया कि प्रशांत भूषण की अध्यक्षता में स्वराज अभियान नामक एक संगठन बनाया गया. डेढ़ वर्षों में दिल्ली समेत कई राज्यों में यह संगठन काफी मजबूत हुआ. संगठन का उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, किसानों व बेरोजगारों के हित में काम करना व माइनरिटी में असुरक्षा की भावना से उन्हें निजात दिलाना मुख्य है. स्वराज इंडिया पार्टी का एक वर्ष 30 सितंबर को पूरा हो गया. दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु में यह पार्टी मजबूत स्थिति में है. दिल्ली में तो इस पार्टी का संगठन वार्ड स्तर तक फैला है. दिल्ली सरकार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष मई में मेट्रो का किराया बढ़ाने से सड़क परिवहन की व्यवस्था चरमरा गयी है. प्रतिदिन डेढ़ लाख लोग इसमें यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं.
चंद्रपुरा के हैं अनुपम
समाजवादी पार्टी व आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे अनुपम फिलहाल स्वराज इंडिया पार्टी से जुड़े हैं. वे चंद्रपुरा के निवासी हैं. उनके पिता केपी सिंह स्टेशन प्रबंधक थे. अनुपम की दसवीं तक की पढ़ाई डि-नोबिली स्कूल चंद्रपुरा से हुई है. आगे की पढ़ाई उन्होंने संत जेवियर कॉलेज रांची से पूरी की. यूपी में बीटेक करने के बाद वे महिंद्रा कंपनी में नौकरी करने लगे. इसी दौरान वे पहले समाजवादी पार्टी व फिर आप से जुड़े. प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव के साथ वे आप पार्टी से निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें