Advertisement
”धरा के लिबास” को बचाने निकला बोकारो का शंकर
बोकारो : धरा के लिबास को बचाने की मुहिम में बोकारो के शंकर निकल पड़े हैं. पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए शुरू सफर का थीम ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया व हेल्दी इंडिया है. शंकर कुमार ठाकुर इस थीम के साथ देश के प्रमुख 25 शहर का सफर करेंगे. इस दौरान वह लगभग 6500 […]
बोकारो : धरा के लिबास को बचाने की मुहिम में बोकारो के शंकर निकल पड़े हैं. पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए शुरू सफर का थीम ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया व हेल्दी इंडिया है. शंकर कुमार ठाकुर इस थीम के साथ देश के प्रमुख 25 शहर का सफर करेंगे. इस दौरान वह लगभग 6500 किमी की दूरी तय करेंगे. खास बात यह कि सफर के लिए शंकर पुरानी जमाने की साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं. रविवार की सुबह गुरु ग्राम स्थित सूर्य विहार कॉलोनी से सफर शुरू हुआ.
27 को पहुंचेगा बोकारो : रविवार की शाम चार बजे शंकर की यात्रा राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंची. शंकर ने फोन पर प्रभात खबर को बताया : सफर गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद होते हुए दमन व द्वीप पहुंचेंगे. इसके बाद मुंबई व पुणे होते हुए कोल्हापुर व गोवा के बाद कर्नाटक के शहर मंगरोल व कोच्ची का सफर तय होगा. बताया : त्रिवेंद्रम से कन्याकुमारी, फिर तिरूचिरापल्ली, चेन्नई, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, मेदिनीवुर व कोलकाता की दूरी तय होगी. बताया : कोलकाता के बाद सफर वर्धमान, दुर्गापुर, धनबाद होते हुए बोकारो पहुंचेगा. 27 अक्तूबर को वह बोकारो पहुंचेंगे.
राज्यस्तरीय साइकिलिस्ट हैं शंकर
शंकर राज्य स्तरीय साइकिलिस्ट हैं. झारखंड राज्य स्तरीय साइकिल रेस चैंपियनशिप में वह पदक भी जीत चुके हैं. शंकर बताते हैं : लोग पर्यावरण को भूल गये हैं. प्रदूषण का स्तर दिनों दिन बढ़ रहा है. पर्यावरण को बचाने की जरूरत है, वरना इस दौड़ का शिकार अंतत: मानव ही होगा. कहा : पर्यावरण संरक्षण हर किसी की नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए.
2016 में 1200 किमी का सफर
शंकर की यह पहली अनोखी यात्रा नहीं है. इससे पहले वह 2016 में 1200 किमी का सफर तय किया था. शंकर 05 नवंबर 2016 में गुरुग्राम से बोकारो तक का सफर पूरा किया था. शंकर चास के नंदी स्थान के निवासी दीनानाथ ठाकुर के पुत्र हैं. पेशे से दीनानाथ ठाकुर अखबार विक्रेता हैं. शंकर दिल्ली विश्वविद्यालय (दूरस्थ शिक्षा) से बी-कॉम की पढ़ाई कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement