चास: चास के धर्मशाला मोड़ स्थित मां जगदम्बा मंदिर के प्रागंण में 32 वर्ष से मां दुर्गा की पूजा हो रही है. पूजा का आयोजन श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति जगदम्बा मंदिर की ओर किया जाता है. कमेटी का गठन 1985 में किया गया था. कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा शुरू हो जाती है. ऐसी मान्यता है कि मां की शरण में जो भी आते हैं उनकी सारी मनोकामना पूरी होती है. इसलिए मां के दर्शन के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं.
Advertisement
धर्मशाला मोड़ जगदम्बा मंदिर में 32वर्षों से हो रही है पूजा
चास: चास के धर्मशाला मोड़ स्थित मां जगदम्बा मंदिर के प्रागंण में 32 वर्ष से मां दुर्गा की पूजा हो रही है. पूजा का आयोजन श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति जगदम्बा मंदिर की ओर किया जाता है. कमेटी का गठन 1985 में किया गया था. कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा शुरू हो जाती […]
पूजा को सफल बनाने में कमेटी के अर्जुन सिंह, नवल सिंह, मुकेश राय, चंदन सिंह, सच्चिदानंद सिंह, राजेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, नारायण सिंह, अनुज सिंह, रामकृष्ण राय, पशुपति, रामजनक राय, अखिलेश, मिथिलेश, विककी, विकास, संजय, विपिन, वंशीधर, टुल्लु सिंह, कुणाल, शिवबालक सिंह, रामप्रवेश आदि लगे हुये हैं.
मंदिर का इतिहास
धर्मशाला मोड़ में सिर्फ पंडाल बनाकर वर्ष 1985 से मां दुर्गा की पूजा शुरू हुई थी. इसके तीन वर्ष बाद 1988 में जगदम्बा मंदिर की स्थापना की गयी. वर्ष 2010 में मंदिर परिसर में ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी. इसके बाद पूरे वर्ष यहां मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती रही है. महासप्तमी से पूजा मेला शुरू होता है. अष्टमी को खीर, नवमी को खिचड़ी का महाप्रसाद वितरण किया जाता है.
जगमग रहता है धर्मशाला मोड़
मंदिर परिसर में ही भव्य पंडाल का निर्माण व डेकोरेशन किया जाता है. लाइट का डेकोरेशन मंदिर परिसर के अलावा पूरे धर्मशाला मोड़ में किया जाता है. इससे पूरा मोड़ जगमग रहता है. मेला घूमने जाने वाले लोग धर्मशाला मोड़ पहुंचते ही सबसे पहले जगदम्बा मंदिर का आर्शीवाद लेते हैं. दुर्गा पूजा में मंदिर परिसर आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम रूप से आवागमन के लिए लाइटिंग की व्यवस्था की जाती है. कमेटी सदस्यों के प्रयास से यहां स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है. मंदिर परिसर के कोने-कोने में डस्टबिन रखा गया है, ताकि लोग कचरा इधर-उधर ना फेंके. साथ ही मंदिर कमेटी के सदस्यों ने स्वच्छता बनाये रखने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement