इस दौरान एक दर्जन से अधिक चाहरदीवारी तोड़कर महतो बांध के अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया. गौरतलब हो कि प्रभात खबर में 20 सितंबर को ‘आदेश के बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ महतो बांध’ शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद चास सीओ सक्रिय हुईं. बुधवार को खाता संख्या 752 के प्लॉट नंबर 7732 व 7733 में बने अवैध बाउंड्री व गौशाला को तोड़कर हटाया गया. इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोग भी मौजूद थे. सबसे पहले चाहरदीवारी तोड़ने पर एक महिला आक्रोशित हो गयी.
Advertisement
कार्रवाई: चास सीओ वंदना सेजवलकर की देखरेख में चलाया गया अभियान, महतो बांध से अतिक्रमण हटाना शुरू
चास: जोधाडीह मोड़ शिवपुरी कॉलोनी स्थित महतो बांध को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए बुधवार को चास सीओ वंदना सेजवलकर की देख-रेख में अभियान चलाया गया. सुबह 11 बजे से सीओ की नेतृत्व में चास पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक चाहरदीवारी तोड़कर […]
चास: जोधाडीह मोड़ शिवपुरी कॉलोनी स्थित महतो बांध को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए बुधवार को चास सीओ वंदना सेजवलकर की देख-रेख में अभियान चलाया गया. सुबह 11 बजे से सीओ की नेतृत्व में चास पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया.
उसने सीओ व पुलिसकर्मियों के साथ जमकर बहस भी की. प्रशासन किसी की बात ना सुनते हुये अपने काम में जुटी रही. चास सीओ श्रीमती शेजवलकर ने बताया कि अभियान में 13 लोगों से महतो बांध की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया. वहीं शेष बचे अतिक्रमित भूमि को दुर्गा पूजा के बाद मुक्त करा दिया जायेगा. फिलहाल तालाब में पानी होने के कारण जेसीबी जगह तक नहीं पहुंच रहा है.
इन लोगों से कराया गया अतिक्रमण मुक्त
महतो बांध के जल क्षेत्र से विजय कुमार सिंह व पीएस जाकरिया की बाउंड्री तोड़ी गयी. वहीं भूमि क्षेत्र में रामदेव यादव की बाउंड्री व एसबेस्टस का घर, रंजीत महतो की बाउंड्री व गोशाल, टेनी मिस्त्री की दुकान, नर्मदेश्वर झा की बाउंड्री, मेन गेट व दुकान, रंजीत प्रसाद का चार एसबेस्टस का घर तोड़ा गया व मेजर विकल्प कुमार की बाउंड्री तोड़ी गयी है.
अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति : कौशल
याचिकाकर्ता कौशल किशोर ने बताया कि महतो बांध का अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी. मुख्यमंत्री जनसंवाद से मिले निर्देश को शत-प्रतिशत अमल नहीं किया गया. कहा कि अतिक्रमण हटाने के पूर्व चास अंचल कार्यालय की ओर से महतो बांध जल क्षेत्र की मापी करायी गयी था. इसमें पूर्व की मापी से काफी अंतर है. मामले में जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री जनसंवाद को अवगत करा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement