बोकारो: दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर विधि-व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. असामाजिक तत्व पूजा में खलल न डालें, इसके लिए अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
सोमवार को डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में डीसी के गोपनीय कार्यालय में हुई प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक में गंभीरता के साथ व्यवस्था संधारण का निर्णय लिया गया. बैठक में एसपी वाइएस रमेश समेत जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे. दुर्गापूजा व मुर्हरम पर्व साथ-साथ होने के कारण प्रशासन की परेशानी काफी बढ़ी है. लिहाजा पर्व-त्योहारों में किसी तरह का विध्न उत्पन्न न हो व आपसी सौहार्द बना रहे, इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया. दुर्गा पूजा के दौरान प्रतिनियुक्त होने वाले मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के संबंध में चर्चा की गयी. इसके लिए डीसी-एसपी का संयुक्त आदेश तैयार किया जा रहा है. बैठक में डीडीसी दिगेश्वर तिवारी,सिटी डीएसपी अजय कुमार, डीएसपी मुख्यालय पूनम मिंज आदि मौजूद थे.
दिये गये आदेश
पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश, इसकी व्यवस्था पूजा कमेटी करेगी
पूजा पंडालों में विद्युत व्यवस्था की जांच का आदेश कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को दिया गया.
पंडालों के पीछे भी लाइट लगाने का निर्देश दिया गया है.
पूजा पंडालों में महिलाओं के लिए अलग कतार की व्यवस्था, महिला व पुरुषों के लिए शौचालय की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन के लिए व्यवस्था, बालू की व्यवस्था आदि का निर्देश दिया गया है.
अश्लील गाना बजाने पर रोक
संवेदनशील स्थलों को चिह्नित करने का निर्देश
मुहर्रम जुलूस के लिए भी बनेगा रूट चार्ट
वाट्सएप ग्रुप पर रहेगी प्रशासन की नजर