बोकारो : एसपी वाइएस रमेश ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थानेदारों से 15 दिन पूर्व हुई नक्सल समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन तलब किया है. 15 बिंदुओं पर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है. कितने नक्सल समर्थकों को चिह्नित कर सूची बनायी गयी है, कितने से पूछताछ की गयी, कितने को गिरफ्तार व निरुद्ध किया गया,
कितने नक्सल वारंट-कुर्की का तामिला कराया गया है व चिह्नित किया गया है, कितने नक्सल अभियान का नेतृत्व थानेदार ने किया है, कब व किस क्षेत्र में अभियान चलाया गया, कितने नये विशेष पुलिस पदाधिकारी को नियुक्त किया गया, आर्मी नियुक्ति से संबंधित जानकारी कितने व्यक्ति को दी गयी, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कितने स्थानों में जागरूकता अभियान चलाया गया है आदि के बारे में जानकारी मांगी गयी है.