बोकारो: बीएसएल एचआरडी सेंटर में मंगलवार को निष्पादन सुधार कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इसमें बीएसएल के विभिन्न विभागों में कार्यरत प्लानिंग इंजीनियर्स शामिल हुए़ उद्घाटन बीएसएल सीइओ अनुतोश मैत्र ने किया़ कहा : किसी भी विभाग में प्लानिंग इंजीनियर्स का महत्वपूर्ण योगदान होता है. प्लानिंग के माध्यम से ही सही मूल्य और समय पर सही गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध करायी जा सकती है़ इसलिए प्लानिंग के समय हमें पूरी तरह सोच-समझकर निर्णय लेना चाहिए़.
प्लानिंग पर गंभीरता जरूरी : विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि सही प्लानिंग के बिना बीएसएल की इन्वेंट्री बढ़ेगी और साथ ही कार्य-स्थल पर सामग्रियों की उपलब्धता भी संदिग्ध रहेगी. प्लानिंग पर सही ध्यान देना जरूरी है़ संगठन के व्यय के प्रति सजगता की भावना पर बल दिया गया. कार्यशाला में संकार्य और गैर संकार्य विभागों के कुल 45 प्लानिंग इंजीनियर्स ने भाग लिया. केस स्टडी और अन्य माध्यमों से आयोजना की बारीकियां समझायी गयीं.
डीजीएम ए प्रकाश ने वार्षिक व्यापारिक आयोजना की जानकारी दी. मौके पर विशिष्ट अतिथि इडी एस दासगुप्ता, शीतांशु प्रसाद, ए बंद्योपाध्याय, अजय कुमार सहित अनुरक्षण एवं सामग्री प्रबंधन विभागों से जुड़े जीएम आदि मौजूद थे. संचालन सहायक महाप्रबंधक सुधीर कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डीजीएम पी बालासुब्रमणियम ने किया़.