बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के लिए इस्पात की आपूर्ति करके एक बार फिर से, देश की प्रतिष्ठित बुनियादी ढांचा परियोजना में भागीदार बनने का गौरव हासिल किया है. इस मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण उद्घाटन 05 सितंबर 2017 को होगा.
सेल ने लखनऊ मेट्रो रेल की उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर के ट्रांसपोर्ट नगर से लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन तक की 8.5 किलोमीटर की दूरी की परियोजना के लिए करीब 20,000 टन स्टील की आपूर्ति की है.
सेल ने परियोजना की इस दूरी के लिए सुदृढ़ बार, स्ट्रक्चरल और प्लेट समेत करीब 20000 मीट्रिक टन इस्पात की आपूर्ति की है और बाकी बची दूरी के लिए आपूर्ति करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सेल ने निकट भविष्य में शुरू होने वाली मेट्रो परियोजनाओं समेत, भारत की विभिन्न मेट्रो निर्माण परियोजनाओं के लिए 3 लाख टन (तीन लाख टन) से भी अधिक इस्पात की आपूर्ति की है.