18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखेगी समझौते से लेकर सब्जी खरीदने की झलक

बोकारो : बोकारो में इस्पात संयंत्र बनाने संबंधी भारत व रूस (सोवियत संघ) के बीच हुई संधि, बीएसएल संयंत्र की नींव रखने, प्लांट निर्माण संबंधी सामान डिस्पैच करना, रूस से बोकारो आये लोगों की दिनचर्या, रसियन लोगों का स्थानीय लोगों के साथ वार्ता… ऐसे ही यादों को बोकारो स्टील प्रबंधन फोटो के जरिये ताजा करेगा. […]

बोकारो : बोकारो में इस्पात संयंत्र बनाने संबंधी भारत व रूस (सोवियत संघ) के बीच हुई संधि, बीएसएल संयंत्र की नींव रखने, प्लांट निर्माण संबंधी सामान डिस्पैच करना, रूस से बोकारो आये लोगों की दिनचर्या, रसियन लोगों का स्थानीय लोगों के साथ वार्ता… ऐसे ही यादों को बोकारो स्टील प्रबंधन फोटो के जरिये ताजा करेगा.

भारत-रूस के राजनयिक संबंध के 70 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन की फोटो प्रदर्शनी लगाने की योजना है. दुर्गापूजा के बाद प्रदर्शनी लगने की संभावना है. आयोजन सेक्टर 04 स्थित संगीत कला अकादमी में होगा.

…ताकि इतिहास से रूबरू हो सके नयी पीढ़ी : फोटो प्रदर्शनी का मकसद बोकारो इस्पात संयंत्र के निर्माण में रूस का सहयोग व रसियन विशेषज्ञों की मदद को दिखाना है. साथ हीं नयी पीढ़ी को बोकारो के विकास से रूबरू कराना है. अधिकारियों की माने तो प्रदर्शनी के जरिये रूस के लोगों का बोकारो में जीवन शैली, यहां रहने के दौरान उनकी स्थिति, बोकारो में रसियन लोगों के लिए किया गया निर्माण कार्य संबंधी फोटो की प्रदर्शनी होगी. इसके अलावा निर्माण के समय बनायी गयी डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया जायेगा. 04 दिवसीय आयोजन रूस व भारत की मित्रता को यादगार बनाने की दिशा में बीएसएल प्रबंधन की सार्थक पहल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें