बोकारो : सेक्टर छह बी, आवास संख्या 3028 निवासी सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी मंगल मुंडा के पुत्र जगेश्वर बोदरा (30 वर्ष) ने शुक्रवार को कूलिंग पौंड में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली़ युवक को कूलिंग पौंड में छलांग लगाता देखकर स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी़ पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कूलिंग पौंड से बाहर निकाला़
पुलिस के अनुसार, जगेश्वर बोदरा बनारस हिंदू युनिर्वसिटी से पढ़ा छात्र है़ उसका दो भाई व एक बहन थी दो भाई व एक बहन की मौत बीमारी के कारण पूर्व में हो गयी है़ इस कारण जगेश्वर अक्सर अवसाद में रहता था़ शुक्रवार की सुबह जगेश्वर अपने घर में सिटी सेंटर जाने की बात कह बाइक (जेएच09इ-8937) से निकला था़ वह सिटी सेंटर जाने के बजाय कूलिंग पौंड आ गया और बाइक को पौंड के किनारे खड़ा कर अचानक पौंड में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली़