Advertisement
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बोकारो लक्ष्य से कोसों दूर
बोकारो. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लाभुकों के चयन में बोकारो जिला लक्ष्य से कोसों दूर है. डीसी समेत अन्य वरीय अधिकारियों के निर्देश के बावजूद बार-बार लाभुकों के चयन में सीडीपीओ कोई खास रुचि नहीं ले रही हैं. फलत: चालू वित्तीय वर्ष का आधा समय बीतने के बाद भी प्रदर्शन काफी दयनीय है़ जिला […]
बोकारो. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लाभुकों के चयन में बोकारो जिला लक्ष्य से कोसों दूर है. डीसी समेत अन्य वरीय अधिकारियों के निर्देश के बावजूद बार-बार लाभुकों के चयन में सीडीपीओ कोई खास रुचि नहीं ले रही हैं. फलत: चालू वित्तीय वर्ष का आधा समय बीतने के बाद भी प्रदर्शन काफी दयनीय है़ जिला का लक्ष्य 490 जोड़ों का विवाह निर्धारित किया गया है़ इस एवज में अगस्त माह में अब तक विभाग को कुल 89 आवेदन मिले हैं. कुल 20 आवेदन त्रुटि के कारण निरस्त कर दिये गये. बीएस सिटी, चंदनकियारी, बेरमो, जरीडीह व चंद्रपुरा क्षेत्र से अब तक एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
सीडीपीओ को होगा शो-कॉज : बीएस सिटी, चंदनकियारी, बेरमो, जरीडीह व चंद्रपुरा क्षेत्र से अब तक एक भी आवेदन नहीं आने के मामले में संबंधित सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. जिला समाज कल्याण विभाग यह कार्रवाई करेगा.
20 अगस्त को हुई थी समीक्षा : समाज कल्याण विभाग के अधीन चल रही इस महत्वपूर्ण योजना की समीक्षा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने गत 20 अगस्त को की थी. उन्होंने कई सीडीपीओ को कड़ी फटकार लगी थी. उन्होंने लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों के चयन का निर्देश दिया है़ डीएसडब्ल्यू को इस बार स्थिति में सुधार की उम्मीद है.
मैंने जब पदभार संभाला था तब सब कुछ शून्य था. लगातार प्रयास के बाद यह रिजल्ट आया है जो संतोषप्रद नहीं है. इस संबंध में सभी सीडीपीओ को आदेश दे दिया गया है़ खराब प्रदर्शन करने वाली सीडीपीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
सुमन कुमारी गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement