यह कहना है उपायुक्त राय महिमापत रे का. वह बुधवार को चास प्रखंड परिसर स्थित कला सांस्कृतिक भवन में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन के तहत ‘स्वच्छ सबेरा समागम कार्यक्रम’ के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने मुखियाओं को निर्देश दिया कि नये बेस लाइन सर्वे को आधार मानते हुए शौचालयों का निर्माण पूर्ण करें. वैस लोग जिनका पक्का मकान, बाइक एवं एंड्रॉयड मोबाइलधारी है उनको स्वयं से शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें.
उन्होंने मुखियाओं को शौचालय निर्माण में स्वयं रूचि लेते हुए इसके उपयोग के लिए आमलोगों को प्रेरित करने को कहा. डीसी ने कार्यक्रम में बारपोखर पंचायत के स्वच्छता ग्रही एवं जलसहिया के अनुपस्थित रहने पर उन्हें हटाने का निर्देश एसबीएम के नोडल पदाधिकारी को दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त दिगेश्वर तिवारी, डीपीएलआर सह नोडल पदाधिकारी एसएन उपाध्याय, जिला स्वच्छता प्रेरक मैत्री गांगुली, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चास शशि भूषण पूरण, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता बेरमो (तेनुघाट) राम प्रवेश राम सहित अनेक मुखिया, जलसहिया एवं स्वच्छता ग्रही उपस्थित थे.