उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू व टीडीपी देश के पांच शहर अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता व पुणे में लिया जायेगा. नामांकन के लिए उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन कैट, पर्सनल इंटरव्यू व टीडीपी के स्कोर व 10वीं, 12वीं एवं स्नातक के परफॉरमेंस एवं कार्यानुभव के आधार पर होगा. इस पूरी नामांकन प्रक्रिया में कैट के स्कोर का 60 फीसदी, पर्सनल इंटरव्यू का 20 फीसदी, टीडीपी का 10 फीसदी व एकेडमिक का 10 फीसदी वैटेज दिया जायेगा. उम्मीदवारों को पांच प्वाइंट अन्य अनुभवों पर मिलेंगे.
Advertisement
निरमा यूनिवर्सिटी: फुलटाइम एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू , एमबीए में कैट से होगा नामांकन
बोकारो : देश की बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक निरमा यूनिवर्सिटी के फुलटाइम एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो चुका है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू है. कोर्स में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार नौ जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. निरमा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में […]
बोकारो : देश की बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक निरमा यूनिवर्सिटी के फुलटाइम एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो चुका है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू है. कोर्स में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार नौ जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. निरमा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए अलग से किसी तरह की प्रवेश परीक्षा नहीं ली जायेगी. कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट के अंक के आधार पर यहां नामांकन लिया जायेगा. यहां एमबीए प्रोग्राम में 240 सीटें हैं. नामांकन के लिए 15 सौ रुपये शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं.
नामांकन की प्रक्रिया
निरमा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में नामांकन के लिए आवेदन किये हुए उम्मीदवारों को उनके कैट के परफॉरमेंस के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जायेगा. शॉर्ट लिस्ट किये गये उम्मीदवार को पर्सनल इंटरव्यू और थीम डेवलपमेंट एंड प्रेजेंटेशन यानी टीडीपी के लिए बुलाया जायेगा.
उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू व टीडीपी देश के पांच शहर अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता व पुणे में लिया जायेगा. नामांकन के लिए उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन कैट, पर्सनल इंटरव्यू व टीडीपी के स्कोर व 10वीं, 12वीं एवं स्नातक के परफॉरमेंस एवं कार्यानुभव के आधार पर होगा. इस पूरी नामांकन प्रक्रिया में कैट के स्कोर का 60 फीसदी, पर्सनल इंटरव्यू का 20 फीसदी, टीडीपी का 10 फीसदी व एकेडमिक का 10 फीसदी वैटेज दिया जायेगा. उम्मीदवारों को पांच प्वाइंट अन्य अनुभवों पर मिलेंगे.
20 सितंबर तक करें कैट के लिए आवेदन
भारतीय प्रबंधन संस्थान सहित शीर्ष एमबीए संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया नौ अगस्त से शुरू हो गयी है. इस वर्ष यह परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जायेगी. इसमें शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इस साल यह परीक्षा देश भर के 140 शहरों में होगी. इस टेस्ट के अंक के आधार पर देश के 20 आइआइएम और 100 बिजनेस स्कूल्स में दाखिला मिलता है. गौरतलब है कि 2016 में इस परीक्षा के लिए 2,32,434 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जो पिछले सात साल में सबसे अधिक था. इनमें से 67 प्रतिशत लड़के थे. लड़कियों की संख्या में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement